trendingPhotos2834820
PHOTOS

OLA, Uber या Rapido बुक करने वाली हर लड़की जान ले ये फीचर्स, टूट जाएगी गलत इरादे वालों की हिम्मत

आजकल सफर करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. आज लोगों के पास पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर प्राइवेट सर्विस तक, कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. बस कुछ क्लिक्स और आपके दरवाजे पर कैब, ऑटो या बाइक पहुंच जाते हैं.
Share
Advertisement
1/5

Ola, Uber और Rapido जैसे ट्रांसपोर्ट ऐप्स ने राइड बुकिंग को मोबाइल के जरिए बहुत आसान बना दिया है. ये ऐप्स Android और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, कैब सर्विस इस्तेमाल करते समय प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर चिंता अब आम बात हो गई है. इन सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाली कई महिलाओं के साथ ऐसे हादसे भी हुए हैं, जिन्होंने लोगों को डरा दिया है, जिनकी वजह से लोगों का भरोसा इन ऐप्स से उठ गया है. ऐसे कंपनियों से इस भरोसे बनाए रखने के लिए कुछ सेफ्टी फीचर्स भी फीचर्स शामिल किए हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपना सफर बेफिक्र तय कर सकते हैं. चलिए आज इन जरूरी फीचर्स के बारे में जानते हैं.

2/5

राइड शुरू करने से पहले एक जरूरी स्टेप है कि ऐप में दिख रही गाड़ी की डिटेल्स को मौके पर मौजूद बाइक, कैब या ऑटो से मिलाएं. व्हीकल नंबर, ड्राइवर का नाम, गाड़ी का मॉडल और फोटो से अच्छी तरह से मिलाएं. जब ये सारी जानकारियां एक-दूसरे से मैच हों, तभी अपना सफर शुरू करें, ताकि सुरक्षा से कोई समझौता न हो. खासतौर पर रात के सफर में इन बातों पर स्पेशल ध्यान दें.

3/5

Ola और Uber जैसी कैब सेवाओं में एक बेहद जरूरी सुरक्षा फीचर मौजूद होता है, 'इन-ऐप इमरजेंसी बटन'. सफर के दौरान अगर कुछ भी असामान्य या असुरक्षित महसूस हो तो इस बटन को दबाकर आप सीधे स्थानीय इमरजेंसी हेल्पलाइन से जुड़ सकते हैं. इसमें खास बात यह है कि इसके लिए आपको नंबर याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती, सिर्फ एक क्लिक और तुरंत मदद आप तक पहुंच जाएगी.

4/5

'इन-ऐप इमरजेंसी' फीचर में आपको ऑडियो रिकॉर्डिंग का एक खास ऑप्शन मिलता है. राइड के दौरान अगर कोई संदिग्ध या असहज स्थिति हो तो आप इस ऑप्शन को इस्तेमाल करके घटना की एक सीक्रेट ऑडियो रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं. यह फीचर आपकी सुरक्षा को एक और लेयर मजबूत बना देता है, जिससे बिना किसी हंगामे के आप सबूत सुरक्षित रख सकते हैं.

5/5

अगर आप अकेले सफर पर निकल रहे हैं तो अपने दोस्तों या परिवार को इस सफर की जानकारी देना न भूलें. Ola और Uber जैसे ऐप्स में एक शेयर ट्रिप फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से आप अपनी राइड की लाइव लोकेशन, ड्राइवर डिटेल और व्हीकल इंफो बस एक क्लिक में अपने पैरेंट्स या दोस्तों को भेज सकते हैं. इससे उन्हें अलग से कुछ पूछने की जरूरत नहीं होती और आपकी सुरक्षा का भरोसा बना रहता है.





Read More