भारत अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां कई ऐसे गांव हैं जो प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और परंपराओं का अद्भुत कॉम्बो पेश करते हैं. इनमें से कई गांव ऐसे हैं जो अपनी खूबसूरती और अनोखेपन की वजह से टूरिस्ट के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में स्थित मलाणा गांव अपनी रहस्यमयी परंपराओं और अनोखी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. यहां के लोग खुद को सिकंदर महान की सेना का वंशज मानते हैं. गांव में बाहरी लोगों के लिए कई सारे नियम हैं और यहां की अलग-थलग जीवनशैली लोगों को काफी आकर्षित करती है.
खोनोमा गांव को एशिया का पहला 'ग्रीन विलेज' माना जाता है. यह गांव अपनी साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के लिए फेमस है. यहां की जनजातीय संस्कृति और खूबसूरत प्राकृतिक नजारे टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.
'एशिया का सबसे स्वच्छ गांव' कहा जाने वाला मावलिनॉन्ग को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां के लोग सफाई को काफी महत्व देते हैं और पूरा गांव फूलों से सजा रहता है. इस गांव का 'लिविंग रूट ब्रिज' भी बड़ी खासियत है.
स्पीति वैली में मौजूद किब्बर दुनिया के सबसे ऊंचे बसे हुए गांवों में से एक है. बर्फ से ढके पहाड़, साफ-खुला आसमान और बौद्ध मठ यहां की पहचान हैं. यह जगह साहसिक और शांतिपूर्ण यात्रा के लिए विदेशी यात्रियों के बीच खास लोकप्रिय है.
कुरुंग गांव अपनी अनोखी जनजातीय परंपराओं और खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है. यहां की स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक जीवनशैली लोगों को अलग अनुभव देती है. यहां की खूबसूरती देख आपको वापस जाने का मन नहीं करेगा.