हर साल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाने का विधान है और 2025 में यह तिथि 9 अगस्त, शनिवार को है. इस दिन दिन बहनें राखी बांध कर भाई की उन्नति और उनकी लंबी आयु की कामना करती है. हालांकि राखी बांधते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए.
राखी बांधते समय बहनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आखिर राखी में कितनी गांठें लगाएं. ऐसी मान्यता है कि राखी बांधते समय बहन को राखी में केवल 3 गांठें लगानी चाहिए. 3 गांठें बांधने के पीछे एक कारण भी है.
शास्त्रों के अनुसार ये 3 गांठें 3 महत्वपूर्ण बातों का प्रतीक हैं. पहली गांठ भाई के जीवन में सुख,समृद्धि, लंबी आयु को दर्शाती हैं. दूसरी गांठ प्यार के साथ ही विश्वास को दर्शाती हैं. तीसरी गांठ मर्यादा, सत्य की राह पर चलने व बहन का साथ निभाने का प्रतीक हैं.
वहीं कई बार ऐसा होता है कि बहनें राखी बांधते समय 5 गांठें भी लगा देती हैं. ये 5 गांठें पंचत्व को दर्शाती हैं. ऐसे में राखी को बहुत ही श्रृद्धा पूर्वक और पवित्रता से बांधनी चाहिए. भगवान से भाई और परिवार के लिए उन्नति की कामना करनी चाहिए.
ध्यान रहे कि राखी बांधने के नियम का पालन करते समय गांठें कितनी बांधें इसका जरूर ध्यान रखें. राखी बांधते समय हमेशा इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- “ॐ येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥”
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)