Happy Rakhi 2025 Wishes Rakhi Shayari In Hindi: शनिवार, 9 अगस्त को रक्षाबंधन है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर तमाम संदेश मिल जाएंगे लेकिन हम आपके लिए बेहतरीन संदेश लेकर आए हैं.
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन राखी बांधकर बहनें भाई के सुंदर भविष्य की कामना करती हैं. आइए प्यार और स्नेह से भरे कुछ शुभकामना संदेश और राखी के वाट्सअप मैसेज देखें. रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.
सावन का महीना है और राखी का त्यौहार
परिवार संग जीने को लाया खुशियां हजार रक्षाबंधन दिखाए भाई-बहन का अटूट प्यार पावन प्रेम की सौगातों वाला यह रक्षाबंधन का त्यौहार!
राखी पर कच्चे धागों से बंधती है पक्की डोर
प्यार और मीठी शरारतों की लगती है होड़ भाई की लंबी उम्र की दिल से निकलती है दुआ जब जब आता है रक्षाबंधन का त्योहार रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
भइया तुम जियो हजारों साल,
मिलती रहे कामयाबी तुम्हें दिन रात खुशियों की हो तुम पर हरदम बौछार यही दुआ करते हैं हम दिल से बार-बार रक्षाबंधन की ढेरों बधाई!
साथ पले साथ बढ़े हम भाई-बहन
बचपन का जूला, झिड़की और प्यार सब याद दिलाने आया राखी का त्योहार रक्षाबंधन की खूब शुभकामनाएं!
भाई देता है रक्षा का वचन
बहन देती है भाई को प्यार और दुलार स्नेह और समर्पण के इस दिन पर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं बारंबार
अपनी खुशियां भी भाइयों पर वार देती हैं बहनें
उम्रभर बस स्नेह और प्यार देती हैं बहनें लड़ता है भाई जरूर पर फिर भी दुलारती हैं बहनें नोकझोंक का यह रिश्ता गहराई से निभाती हैं बहनें हैप्पी रक्षाबंधन मेरी बहन!
हर तरफ खुशियों की बौछार हो
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार हो हैप्पी राखी!
बहन चाहती है प्यार दुलार
नहीं मांगती बड़े बड़े उपहार
सदियों तक बना रहे रिश्ता
मिले भाई को खुशियां हजारों हजार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!