trendingPhotos2821087
PHOTOS

नहीं आएंगी Smart TV के डिस्प्ले में लाल और हरी रंग की लाइन; टीवी की लाइफ बढ़ा देगा छोटा सा डिवाइस!

स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले जल्दी खराब होने से आप बचा सकते हैं. इसके लिए एक छोटा सा डिवाइस आपके बेहद काम आ सकता है. जानिए डिवाइस की कीमत के बारे में.
Share
Advertisement
1/5
स्मार्ट टीवी
स्मार्ट टीवी

स्मार्ट टीवी ज्यादातर लोगों के घरों में इंस्टॉल है. जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. लेकिन कई बार स्मार्ट टीवी की स्क्रीन जल्दी खराब होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है.

2/5
स्मार्ट टीवी टिप्स
स्मार्ट टीवी टिप्स

इसी वजह से स्क्रीन को पूरा चेंज करवाने में मोटा खर्चा आ सकता है. कई बार घरों में एकदम ज्यादा वोल्टेज आ जाने के कारण स्मार्ट टीवी की स्क्रीन डैमेज हो सकती है और उसे ठीक करवाने के लिए बेवजह फिजूल का खर्चा आ सकता है. 

3/5
स्टेबलाइजर का करें यूज
स्टेबलाइजर का करें यूज

अगर वोल्टेज ज्यादा या कम हो रहा है तो या तो उसे बंद कर दें या फिर स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें. एक अच्छी कंपनी का स्टेबलाइजर आपको 2000 रुपये तक मिल सकता है.

 

4/5
वोल्टेज को करता है कंट्रोल
वोल्टेज को करता है कंट्रोल

स्टेबेलाइजर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो इलेक्ट्रिसिटी फ्लकचुएशन (वोल्टेज उतार-चढ़ाव) को कंट्रोल करता है.  इसकी वजह से महेंगे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को स्थिर और निरंतर वोल्टेज मिलता है जिससे वे सुरक्षित और बेहतर काम करते हैं.

 

5/5
टेक टिप्स एंड ट्रिक्स
टेक टिप्स एंड ट्रिक्स

स्टेबेलाइजर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को ओवरवोल्टेज या अंडरवोल्टेज से होने वाले नुकसान से बचाता है. इसके अलावा स्टेबेलाइजर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को स्थिर और निरंतर वोल्टेज प्रदान करके एनर्जी बचाने में मदद करता है.

 





Read More