Shani ki Mahadasha ke Lakshan: न्याय के देवता शनि का नाम ही डरने के लिए काफी हैं. उस पर शनि की साढ़ेसाती, महादशा सुनकर तो लोगों की हालत खराब हो जाती है. लेकिन शनि की महादशा कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ भी होती है.
Shani ki Mahadasha ka Fal: शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं और ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. साथ ही उनकी महादशा भी 19 साल तक चलती है. जिन लोगों पर शनि मेहरबान हो जाएं उनके लिए महादशा के ये साल राजा जैसी जिंदगी वाले होते हैं.
जिन लोगों की कुंडली में शनि शुभ हों उन्हें शनि की महादशा के दौरान बहुत लाभ होता है. कामयाबी घर चलकर आती है, खूब धन-दौलत और शोहरत मिलती है. ऊंचा पद मिलता है. राजनीति, सामाजिक क्षेत्र में खूब यश मिलता है. जातक करोड़पति बन सकता है.
शनि की महादशा कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होती है. ज्योतिष के अनुसार वृषभ, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए शनि की महादशा बेहद शुभ फल देती है. इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में शनि उच्च के हों, उन्हें तो शनि की महादशा राजा जैसा पद और धन-वैभव देती है. जातक आसमान की बुलंदियां छूता है.
वहीं मेष राशि में शनि की नीच के होते हैं, ऐसे जातकों के लिए शनि की महादशा बहुत कष्टदायी होती है. इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हों, उन्हें भी शनि गरीबी, दुख, बीमारियां, मुसीबतें देते हैं. ऐसे लोगों को लगातार नाकामी मिलती है, दुर्घटना, बीमारी, कर्ज परेशान करते हैं. मान हानि होती है.
जिन लोगों को शनि की महादशा अशुभ फल दे रही हो, उन्हें जल्द से जल्द शनि के उपाय कर लेने चाहिए. इसके लिए शनिवार को शनि से संबंधित चीजों का दान करें. पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शनि के मंत्रों का जाप और हनुमान चालीसा का पाठ करना तमाम कष्टों से राहत देता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)