Ashubh Sanket: जीवन में कोई संकट ऐसे ही नहीं आ जाता है, बल्कि उसके आने से कुछ समय पहले ही उसके संकेत मिलने लगते हैं. धर्म-शास्त्रों में कई ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है, जो बताते हैं कि कोई संकट आने वाला है.
Apshagun: जीवन में कई बार ऐसी अनहोनी घट जाती हैं जो सबकुछ उलट-पुलट कर देती हैं. अच्छे-भले घर में मनहूसियत छा जाती है. लोग सड़क पर आ जाते हैं. भले ही ऐसा लगे कि संकट अचानक आया है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता है. बल्कि संकट आने से पहले ही संकेत मिलने लगते हैं.
शगुन शास्त्र के मुताबिक कोई अनहोनी होने से पहले खास संकेत मिलते हैं, जिसे आमतौर पर अपशगुन भी कहा जाता है. जिन्हें समय रहते भांप लिया जाए तो जीवन बेपटरी होने या बर्बाद होने से बचाया जा सकता है. जानिए वो कौनसे अशुभ संकेत हैं, जो बताते हैं कि घर-परिवार पर विपदा या संकट आने वाला है.
घर के पालतू जानवर अक्सर बीमार रहने लगे या बिना किसी बड़ी बीमारी के अचानक उसकी मौत हो जाए. ऐसा हो सतर्क हो जाएं. दान-पुण्य करें, भगवान की शरण लें.
अचानक ही घर के मुखिया और बाकी सदस्यों का सम्मान कम होने लगे. मानहानि हो या झूठे आरोप लगें तो यह भी पूर्वजों की नाराजगी, घर में बड़ा वास्तु दोष, कुंडली में ग्रह दोष का फल हो सकता है. इसका उपचार ढूंढें.
लगातार धन हानि हो और देखते ही देखते व्यक्ति कर्ज में घिर जाए तो यह भी अच्छा नहीं है. स्थिति को गहराई में जाकर समझें और उसका समाधान खोजें. वरना बड़ा संकट आ सकता है.
घर में बिना वजह रोज-रोज झगड़े होने लगें, घर के लोगों को नींद ना आए, हमेशा तनाव रहे. यह भी कोई कोई अशुभ घटना होने का पूर्व संकेत हो सकता है.
घर में ऐसी घटनाएं हों तो सतर्क हो जाएं. घर से कबाड़, टूटी-फूटी चीजें, बंद घड़ी, जंग लगी चीजें बाहर कर दें. घर, छत, बालकनी हर हिस्से को अच्छी तरह साफ रखें. फटे-पुराने कपड़े ना पहनें. मांस-मदिरा से दूरी बना लें. रोजाना सुबह जल्दी उठकर स्नान करके पूजा करें. सकारात्मक रहें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शाम को घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी का आह्वान करें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)