trendingPhotos2869621
PHOTOS

तूफान की तरह आ रहे सूर्य भिड़ेंगे केतु से, होगा 'धन' का ब्‍लास्‍ट, पैसों से लबालब भरेगा 5 राशि वालों का घर

Surya Ketu Yuti in Leo 2025: ग्रहों के राजा सूर्य गोचर करके अपनी ही राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य का सिंह में गोचर एक तूफानी युति बनाने जा रहा है क्‍योंकि यहां क्रूर ग्रह केतु पहले से ही मौजूद हैं. सूर्य केतु की युति 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है. 

Share
Advertisement
1/7

Surya Gochar 2025: 17 अगस्‍त को सूर्य गोचर हो रहा है और सूर्य अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश करेंगे. सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य का स्‍वराशि में आना बड़ी घटना है, ऐसा एक साल में ही होता है. उस पर क्रूर ग्रह केतु पहले से ही सिंह राशि में हैं. केतु हर 18 साल में सिंह राशि में आते हैं. 

2/7
18 साल बाद सिंह में सूर्य केतु युति
18 साल बाद सिंह में सूर्य केतु युति

केतु डेढ़ साल में राशि परिवर्तन करते हैं इसलिए वे 18 साल बाद सिंह राशि में हैं. साथ ही सूर्य भी सिंह में आएंगे. इससे 18 साल बाद सिंह राशि में सूर्य केतु की युति बन रही है. इसका असर सभी 12 राशियों पर होगा और 5 राशि वालों के लिए विशेष शुभ होगा. 

3/7
मेष राशि
मेष राशि

सूर्य और केतु की युति मेष राशि वालों को करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी लाभ देगी. लव कपल्‍स शादी करने की योजना बना सकते हैं, उनके परिजन रिश्‍ते को मंजूरी दे सकते हैं. नौकरी करने वालों का टैलेंट निखर कर आएगा. 

4/7
सिंह राशि
सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के लिए सूर्य और केतु की युति सबसे ज्‍यादा लाभ देगी. इन लोगों की अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ेगी. मानसिक मजबूती आएगी. नौकरी करने वालों के लिए समय अच्‍छा है. सम्‍मान मिलेगा. आय के नए स्रोत बनेंगे और बैंक बैलेंस बढ़ेगा. 

5/7
तुला राशि
तुला राशि

तुला राशि वाले लोगों के लिए सूर्य केतु कारोबार में लाभ देंगे. पुरानी परेशानियां दूर होंगी. धन का आगमन होगा. रुके हुए काम बनेंगे. किसी महत्‍वपूर्ण काम में सफलता मिलेगी. उच्‍च पदस्‍थ लोगों से संपर्क बनेंगे. 

6/7
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को 17 अगस्‍त के बाद लाभ होने के योग हैं. सेहत बेहतर होगी. काम में मन लगेगा. आपका परफॉर्मेंस बेहतर होगा. समाज में मान-सम्‍मान बढ़ेगा. अनुशासित दिनचर्या हर मामले में लाभ देगा. 

7/7
मकर राशि
मकर राशि

मकर राशि वालों को भी यह युति लाभ देगी. आपके करियर के लिए समय सकारात्‍मक है. सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. प्रमोशन मिल सकता है. सैलरी बढ़ सकता है. एक से ज्‍यादा सोर्स से इनकम हो सकती है. कोई सुनहरा मौका मिल सकता है, उसे ना गंवाए. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 





Read More