बॉलीवुड में ऐसी कई फैमिली हैं जो सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं जिसमें कपूर खानदान का नाम सबसे ऊपर आता है. लेकिन आज हम कपूर या खान नहीं बल्कि 4 ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं जो चारों बहनें हैं.
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े परिवार की बात की जाए तो सबके दिमाग में कपूर खानदान का नाम आता है. वहीं कपूर्स के बाद खान फैमिली की चर्चा भी लोगों के जुबान पर होती रहती है. मगर आज हम अपनी इस स्टोरी में चोपड़ा परिवार की बात कर रहे हैं इस फैमिली से 4 बहनों ने इंडस्ट्री में कदम रखा था मगर उसमें से एक बहन ने ही दुनियाभर में नाम कमा पाया है. वहीं बाकी 3 बहनें फैंस दिलों में अपनी जगह बनाने में फेल हो गई हैं. आज हम अपनी स्टोरी में प्रियंका चोपड़ा और उनकी तीन बहनें परिणीति चोपड़ा, मन्नारा चोपड़ा और मीरा चोपड़ा की बात कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में फिल्म 'हीरो' से साल 2003 में कदम रखा था. इस फिल्म में वो सेकेंड लीड के रूप में दिखाई दी थीं. इस मूवी के हिट होने के बाद पीसी ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी थीं जिसके बाद अपनी कड़ी मेहनत और कॉन्फिडेंस से आज वो ग्लोबल स्टार बन गई हैं . आज इंडिया के अलावा कई देशों में प्रियंका के फैंस हैं वहीं इन दिनों वो हॉलीवुड के कई नए प्रोजेक्ट्स में बिजी नजर आ रही हैं.
वहीं प्रियंका चोपड़ा के बाद उनकी चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'इश्कजादे' से इस इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी वहीं परिणीति की एक्टिंग के लोग फैन हो गए थे. लेकिन कुछ फिल्मों के बाद परिणीति बॉलीवुड से गायब ही देखने लगी और इतनी मेहनत के बाद भी वो प्रियंका की तरह अपना नाम इस इंडस्ट्री में नहीं बना पाईं.
परिणीति चोपड़ा की तरह ही मन्नारा चोपड़ा ने फिल्म 'जिद्द' से डेब्यू किया था मगर उनकी मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई उसके बाद मन्नारा टेलीविजन रिएलिटी शो बिगबॉस में नजर आई थीं. मगर वो इस शो में भी फैंस पर अपना जादू नहीं चला पाईं और अब वो इंडस्ट्री से दूर रहती हैं.
वहीं प्रियंका चोपड़ा की एक और चचेरी बहन मीरा चोपड़ा ने भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने की खूब कोशिश की मगर असफलता के कारण उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की ओर रुख कर लिया था. अब वो साउथ की फिल्मों में नजर आती हैं.