trendingPhotos2871483
PHOTOS

जन्नत हैं जन्नत! आसनसोल के पास बसे ये 5 हिल स्टेशन घूमने के लिए सबसे बेस्ट, खूबसूरती देख यहीं बसने का बना लेंगे मन

पश्चिम बंगाल में हैं या यहां घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए आसनसोल बेस्ट है. दरअसल ये अपने आप में काफी शानदार है और इसके पास शानदार 5 हिल स्टेशन भी बसे हुए हैं. ऐसे में आप यहां के हर एक नजारे को खूब इंजॉय कर सकते हैं.   
Share
Advertisement
1/6

घूमने के लिए अगर आपको किसी बेहतरीन हिल स्टेशन की तलाश है तो आपके लिए कुछ जगहें एकदम बेस्ट हो सकती हैं. दरअसल टूरिस्ट्स अक्सर ऐसी जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं, जो प्राकृतिक खूबसरती से भी भरपूर हों और एक्टिविटीज भी कर सकें. ऐसे में हम आपको आसनसोल के पास बसे 5 हिल स्टेशनों के बारे में बता रहें हैं, जो शानदार नजारों के साथ ही एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस हैं. यहां के हर दृश्य की खूबसूरती जबरदस्त है.

2/6
जॉयचंडी पहाड़
जॉयचंडी पहाड़

आसनसोल के पास बसे प्रमुख हिल स्टेशनों में जॉयचंडी पहाड़ शामिल है. दरअसल यहां के खूबसूरत नजारे आपकी ट्रिप को शानदार बना सकते हैं. ट्रेकिंग के शौकीन के लिए ये हिल स्टेशन जबरदस्त है. यहां घूमने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां आप कई एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं. वहीं यहां के नजारे तो बहुत ही अद्भुत हैं.

3/6
सुसुनिया पहाड़
सुसुनिया पहाड़

पश्चिम बंगाल के आसनसोल के खूबसूरत दृश्यों के बाद आप सुसुनिया पहाड़ की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं. यह भी बहुत सुंदर हिल स्टेशन है. यहां मानसून के मौसम में प्राकृतिक खूबसूरती मंत्रमुग्ध करने वाली होती है. यहां के झरने भी आपको बहुत पसंद आएंगे. साथ ही ट्रैकिंग के लिए भी ये हिल स्टेशन बहुत खास है.

4/6
बिहारीनाथ पहाड़
बिहारीनाथ पहाड़

आसनसोल के पास बसा बिहारीनाथ पहाड़ घने हरे-भरे जंगलों और प्राकृतिक सुंदरता के चलते टूरिस्ट्स को बहुत पसंद आता है. इस हिल स्टेशन का नाम रखने के पीछे धार्मिक कारण है. बताया जाता है कि भगवान शिव के एक रूप बिहारीनाथ के नाम पर इस हिल स्टेशन का नाम बिहारीनाथ पहाड़ रखा गया है. यहां ट्रैकिंग और हाइकिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं.

5/6
कोरो हिल स्टेशन
कोरो हिल स्टेशन

आसनसोल के पास घूमने के लिए आप कोरो हिल स्टेशन की ट्रिप का भी बखूबी प्लान बना सकते हैं. यह हिल स्टेशन कई ऐसे दृश्यों से भरपूर है, जो मानसून में लुभावने लगते हैं. यहां आप ट्रैकिंग और हाइकिंग के अलावा कैंपिंग भी कर सकते हैं. यहां के अद्भुत नजारों को कैमरे में कैद करना बिल्कुल भी ना भूलें. इस हिल स्टेशन के हर दृश्य भी अपनी अलग खूबसूरती है.

 

6/6
कुर्सियांग हिल स्टेशन
कुर्सियांग हिल स्टेशन

आसनसोल के पास घूमने के लिए कुर्सियांग हिल स्टेशन भी बेस्ट है. यह हिल स्टेशन कई आकर्षक नजारों से भरा हुआ है. अगर आप मानसून में यहां घूमने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए एकदम परफेक्ट हिल स्टेशन हो सकता है. मानसून में इस हिल स्टेशन के दृश्य और भी ज्यादा आकर्षक लगने लगते हैं.





Read More