Upcoming Scooters in Market: साल 2025 ऑटोमोबाइल के लिए अभी तक काफी अच्छा साबित हुआ है. तमाम कंपनियों की गाड़ियां काफी अच्छा बिजनेस कर रही है. लोग भी जमकर बाइक्स और स्कूटर्स खरीद रहे हैं. ऐसे में लोगों को मार्केट में नई बाइक्स का भी काफी बेसब्री से इंतेजार है. ऐसे में आज हम आपको पांच ऐसे स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल मार्केट में लॉन्च हो सकती है. इस लिस्ट में कुछ पुराने स्कूटर्स का अपडेटेड वर्जन भी है. आइए जानते हैं
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Hero Xoom 160 का है. इसमें एक बड़े साइज का एप्रन और विंडस्क्रीन दिया गया है, जो इसके डिजाइन को काफी अलग दिखा रहा है. ये एक 156cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला स्कूटर है, जो 14PS की पावर के साथ 13.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
इस लिस्ट में ओला का a S1 Z मॉडल भी शामिल है. इस स्कूटर में ओला ने स्वैपेबल बैटरी सेटअप डाला है. जिसकी 1.5kWh की पॉवर की बैटरी स्कूटर पर को एक अलग स्पीड मुहैया कराएगी.
इस लिस्ट में तीसरा नाम हीरो की डेस्टिनी 125 का है, जिसे कुछ महीने ही लॉन्च किया गया है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 80,450 रुपये है. डेस्टिनी के नए मॉडल को पहले से काफी अलग और खुबसूरत बनाने की कोशिश की गई है. इसमें 124.6 सीसी का पॉवरफूल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 9 PS की पावर और 10.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
हीरो अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Z को इस साल हुए ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर चुकी है. इस स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी सेटअप का इस्तेमाल किया गया है. इसे पहली बार पिछले साल EICMA 2024 में अनविल किया गया था. मार्केट में इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है.
हीरो की तरह होंडा ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल हुए ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया था. ग्राहकों को होंडा के इस स्कूटर का काफी वक्त से इंतजार था. पहली बार इसे साल 2024 में EICMA शो में पेश किया गया था. अब ये ग्राहकों के लिए मार्केट में मौजूद है.