trendingPhotos2871101
PHOTOS

Youngest IPS Safin Hasan: पिता मजदूर-मां बनाती घर-घर जाकर खाना; बेटे ने 22 की उम्र में क्रैक की UPSC

Youngest IPS Safin Hasan UPSC Success Story: देश की सबसे कठिन परिक्षाओं में यूपीएससी परीक्षा शामिल है. हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं. वहीं, कुछ इसे पहले ही प्रयास में पास करके अपने मंजिल को हासिल कर लेते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं 22 की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने वाले यंगेस्ट IPS ऑफिसर सफीन हसन की सफलता की कहानी...

 

Share
Advertisement
1/5

IPS अधिकारी सफीन हसन गुजरात के रहने वाले हैं. वह बेहद साधारण परिवार से आते हैं. उन्होंने अपने जीवन में कई सारे उतार-चढ़ाव देखें हैं. उनकी मां घर-घर जाकर खाना बनाती थी, तो पिता मजदूरी करके घर को चलाते थे. 

 

2/5

हालांकि, घर की हालात ठीक नहीं होने के बाद भी उन्होंने कभी अपने बेटे की पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दी. कुछ रिश्तेदारों की मदद से उन्होंने बीटेक कंप्लीट किया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू की. 

 

3/5

उन्होंने साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा को पास किया. उनकी रैंक 517 आई थी. उन्हें गुजरात कैडर मिला और वो आईपीएस ऑफिसर बने. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लोग उनके इंग्लिश का मजाक उड़ाते थे. ऐसे में उन्होंने इस पर मेहनत की और यूपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू राउंड को अंग्रेजी में ही दिया. 

 

4/5

हालांकि, ये सफलता उन्हें ऐसे ही नहीं मिली है. साल 2017 में, जिस दिन हसन यूपीएससी मेंस परीक्षा देने जा रहे थे. उस समय एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.  चोटों के बावजूद, उन्होंने परीक्षा दी और बाद में अस्पताल में भर्ती हुए, जहां उनकी कई सर्जरी और फिजियोथेरेपी हुई. 

 

5/5

इतना ही नहीं मुश्किलों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा था. 23 मार्च को उनका इंटरव्यू था. वहीं, एक महीना पहले 20 फरवरी को उन्हें शरीर में इंफ्केशन होने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था.  इसके बाद भी उनके जीवन में कई सारी मुसीबतें आई, लेकिन उन्होंने हार ना मानते हुए कड़ी मेहनत और लगन के साथ इस कठिन परीक्षा को पास कर लिया. 

 





Read More