उत्तराखंड की नथ की डिजाइन लोगों का काफी पसंद आते हैं. इनकी डिजाइन और लुक काफी अलग होते हैं, जो आमतौर पर दुल्हन काफी पसंद करती हैं. वहां की नथियां बड़ी और भारी होती हैं. इस खबर में हम आपको तरह-तरह के उत्तराखंड की नथ की डिजाइन बताएंगे.
कुमाऊंनी नथ उत्तारखंड की नथों की एक डिजाइन है. इसकी डिजाइन काफी सरल लेकिन आकर्षक होती है. इस नथ का साइज काफी बड़ा होता है. इसका गोल पैटर्न होता है, जिसे तरह-तरह से सुंदर डिजाइन बने रहते हैं. दुल्हनों पर ये नथ काफी सुंदर दिखता है.
उत्तारखंड की हैवी गोल्ड नथ कई तरह के होते हैं. आमतौर पर ये काफी बड़े और भड़कदार होते हैं. ये नथ उत्तारखंड की खासियत को दर्शाती है. बड़े गोल आकार होने के कारण इसे पहनने पर चेहरे पर एक खास असर पड़ता है. इस तरह के नथ काफी महंगे भी होते हैं.
गढ़वाली नथ भी उत्तारखंड की पारंपरिक नथों में से एक है. उत्तारखंड की बाकी नथों की डिजाइन की तरह यह भी गोल और बड़ी होती है. लेकिन इसमें मोतियों और छोटे-छोटे गोल्ड मोतियों की डिजाइन होती है. महिलाएं अपनी शादी और पर्वों में इसे पहनना पसंद करती हैं.
पहाड़ी नथ का ये डिजाइन भी काफी खूबसूरत होता है. खासकर ये डिजाइन यंग जनरेशन को काफी पसंद आ रहा है. इसमें गोल्ड के साथ-साथ मोतियों की भी डिजाइन होती है. ये भी साइट में बड़ा होता है, लेकिन लाइट वेट होता है. इसमें गोल्ड के साथ-साथ रंग-बिरंगी मोतियां होती हैं.