trendingPhotos2871510
PHOTOS

नई-नवेली दुल्हन के लिए बेस्ट नथ डिजाइन, बहुत ट्रेंड में ये उत्तराखंड की नथिया

नथ दुल्हन के लुक को एक खास आकर्षण देती है. यह भारतीय परंपरा का एक हिस्सा है. हर राज्य की नथ की अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल होते हैं, जो वहां की संस्कृति को दर्शाते हैं. इसी तरह उत्तर भारत की नथियों की भी अपनी खास डिजाइन होती है.  
Share
Advertisement
1/5
उत्तराखंड का गोल्डन नथ डिजाइन
उत्तराखंड का गोल्डन नथ डिजाइन

उत्तराखंड की नथ की डिजाइन लोगों का काफी पसंद आते हैं. इनकी डिजाइन और लुक काफी अलग होते हैं, जो आमतौर पर दुल्हन काफी पसंद करती हैं. वहां की नथियां बड़ी और भारी होती हैं. इस खबर में हम आपको तरह-तरह के उत्तराखंड की नथ की डिजाइन बताएंगे. 

 

2/5
कुमाऊंनी गोल्ड नथ
कुमाऊंनी गोल्ड नथ

कुमाऊंनी नथ उत्तारखंड की नथों की एक डिजाइन है. इसकी डिजाइन काफी सरल लेकिन आकर्षक होती है. इस नथ का साइज काफी बड़ा होता है. इसका गोल पैटर्न होता है, जिसे तरह-तरह से सुंदर डिजाइन बने रहते हैं. दुल्हनों पर ये नथ काफी सुंदर दिखता है. 

 

3/5
हैवी गोल्डन नथ
हैवी गोल्डन नथ

उत्तारखंड की हैवी गोल्ड नथ कई तरह के होते हैं. आमतौर पर ये काफी बड़े और भड़कदार होते हैं. ये नथ उत्तारखंड की खासियत को दर्शाती है. बड़े गोल आकार होने के कारण इसे पहनने पर चेहरे पर एक खास असर पड़ता है. इस तरह के नथ काफी महंगे भी होते हैं.

 

4/5
गढ़वाली गोल्ड नथ
गढ़वाली गोल्ड नथ

गढ़वाली नथ भी उत्तारखंड की पारंपरिक नथों में से एक है. उत्तारखंड की बाकी नथों की डिजाइन की तरह यह भी गोल और बड़ी होती है. लेकिन इसमें मोतियों और छोटे-छोटे गोल्ड मोतियों की डिजाइन होती है. महिलाएं अपनी शादी और पर्वों में इसे पहनना पसंद करती हैं. 

 

5/5
मोती जड़ा गोल्ड नथ
मोती जड़ा गोल्ड नथ

पहाड़ी नथ का ये डिजाइन भी काफी खूबसूरत होता है. खासकर ये डिजाइन यंग जनरेशन को काफी पसंद आ रहा है. इसमें गोल्ड के साथ-साथ मोतियों की भी डिजाइन होती है. ये भी साइट में बड़ा होता है, लेकिन लाइट वेट होता है. इसमें गोल्ड के साथ-साथ रंग-बिरंगी मोतियां होती हैं. 

 





Read More