trendingPhotos2869680
PHOTOS

किराया चकाचक पर कमाई में फिसड्डी निकली वंदेभारत एक्सप्रेस, 33 घंटा 30 मिनट में सफर तय करने वाली इस ट्रेन ने सबसे ज्यादा भरी रेलवे की तिजोरी

Vande Bharat Train Ticket Fare:  रेलवे की सबसे ज्यादा लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत का किराया रेलवे की बाकी प्रीमियम ट्रेनों से ज्यादा है, लेकिन जब कमाई की बात आती है तो वो राजधानी ट्रेन से पिछड़ जाती है. 

Share
Advertisement
1/5
Indian Railway Highest Earning Train
 Indian Railway Highest Earning Train

Indian Railway Highest Earning Train: भारत में दर्जनों ट्रेनें रोज चलती है. मेल,  एक्सप्रेस, सुपरफास्ट...कई कैटेगरी में ट्रेनें चलती है. अगर आज की तारीख में अगर कोई आपसे पूछे कि रेलवे की सबसे पॉपुलर ट्रेन कौन सी है तो यकीनन आप वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम लेंगे. जो हैसियत पहले राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस को मिली थी, अब वो तमगा वंदे भारत ट्रेनों को मिल रहा है. प्रीमियतम कैटेगरी की इस ट्रेन का किराया बाकियों से करीब 33 फीसदी तक अधिक है, लेकिन जब कमाई की बारी आती है तो ये पिछड़ती दिख रही है.  

2/5
वंदे भारत ट्रेन का किराया कितना है.
 वंदे भारत ट्रेन का किराया कितना है.

 

भारत में अभी 114  वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं. नार्थ ईस्ट के अलावा देश के अलग-अलग हिस्से में ये ट्रेनें दौड़ रही है.  ऐसे कई रूट्स है, जहां चलने वाली वंदे भारत  ट्रेनों में 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी है, लेकिन कई ऐसे रूट्स है, जहां इन ट्रेनों में सीटें नहीं भरती.  वंदे भारत ट्रेनों के किराए की बात करें तो ये रेलवे की बाकी प्रीमियम ट्रेन जैसे शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा है.  

3/5
रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेन कौन सी है
 रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेन कौन सी है

 

भले ही वंदे भारत ट्रेन का किराया अधिक हो, लेकिन कमाई के मामले में वो पिछड़ गई है. ऑप्यूमेंसी की कमी के चलते वंदे भारत ट्रेन रेलवे की कमाऊ पूत साबित नहीं हो पाई है. कमाई के मामले में बेंगलुरू राजधानी ( Bengaluru Rajdhani Express) सबसे ऊपर है.  दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशन से चलकर बेंगलुरू, कर्नाटक जाने वाली यह ट्रेन सबसे ज्यादा कमाई कर रही है. ट्रेन नंबर 22692 की सालाना 1,76,06,66,339 रुपये रही है.   रेलवे का सबसे बिजी रूट कौन सा है 

4/5
रेलवे का सबसे बिजी रूट कौन सा है
 रेलवे का सबसे बिजी रूट कौन सा है

 

ट्रेन नंबर 22692 बेंगलुरू राजधानी सालभर में 509510 यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाती है.  दिल्ली से बेंगलुरु के बीच चलने वाली यह ट्रेन दिल्ली, मुंबई जैसे रूट को भी पीछे छोड़ रही है.  रेलवा का सबसे बिजी रूट दिल्ली मुंबई-दिल्ली-हावड़ा है. सबसे ज्यादा ट्रेनें भी इसी रूट पर चलती है, लेकिन कमाई के मामले में सबसे दमदार रूट दिल्ली-बेंगलुरू साबित हुई है.  

5/5
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 ट्रेनें कौन सी है ?
 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 ट्रेनें कौन सी है ?

 

कमाई में दिल्ली-बेगलुरु राजधानी पहले नंबर पर है जिसने 176 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे नंबर पर दिल्ली से सियालदह जाने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस है, जिसकी कमाई  128 करोड़ रुपये रही. तीसरी नंबर पर नई दिल्‍ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस है, जिसका रेलेव्यू 126 करोड़ रुपये रहा है.   

 





Read More