trendingPhotos2868607
PHOTOS

वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो... भारत की ट्रेनों की क्या है टॉप स्पीड? जानें कौन है असली 'रफ्तार की रानी'

Speed of indian trains: भारत में ट्रेनें न केवल सफर का सबसे किफायती साधन हैं, बल्कि देश के करोड़ों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा भी हैं. बीते कुछ सालों में रेलवे ने हाई-स्पीड ट्रेनों के मोर्चे पर भी तेजी से प्रगति की है. वंदे भारत जैसी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन के आने के बाद अब लोग यह जानना चाहते हैं कि भारत की सबसे तेज ट्रेन कौन-सी है? राजधानी, दुरंतो, सुपरफास्ट एक्सप्रेस या फिर मेल ट्रेनें- किसकी रफ्तार सबसे तेज है? आइए जानते हैं.

Share
Advertisement
1/5
वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत एक्सप्रेस, भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन, रफ्तार के मामले में सबसे आगे है. इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी/घंटा) है, हालांकि औसत स्पीड 80-96 किमी/घंटा के बीच रहती है, जो रेलवे ट्रैक की स्थिति पर निर्भर करती है. नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर यह 96.37 किमी/घंटे की औसत स्पीड से 771 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे में तय करती है. हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति रूट पर 95.89 किमी/घंटे की औसत स्पीड इसे दूसरी सबसे तेज वंदे भारत बनाती है. इसकी मॉर्डन टेक्नोलॉजी और आरामदायक सुविधाएं इसे 'रफ्तार की रानी' के लिए मजबूत दावेदार बनाती हैं.

2/5
राजधानी एक्सप्रेस
राजधानी एक्सप्रेस

1969 में शुरू हुई राजधानी एक्सप्रेस भारत की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेनों में से एक है. इसकी अधिकतम स्पीड 140 किमी/घंटा है और औसत स्पीड 88-90 किमी/घंटे के आसपास रहती है. मुंबई-नई दिल्ली राजधानी (12951) 1385 किलोमीटर की दूरी 15 घंटे 50 मिनट में तय करती है, जो 90.46 किमी/घंटे की औसत गति से चलती है. न्यू दिल्ली-हावड़ा राजधानी (12302) 1450 किलोमीटर 17 घंटे 20 मिनट में पूरा करती है.

3/5
दुरंतो एक्सप्रेस
दुरंतो एक्सप्रेस

दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनें बिना रुके लंबी दूरी तय करने के लिए जानी जाती है और इसकी टॉप स्पीड 135 किमी/घंटा है. न्यू दिल्ली-सीलदह दुरंतो (12260) और न्यू दिल्ली-हावड़ा दुरंतो (12273) 1450-1457 किलोमीटर की दूरी 17 घंटे से कम समय में तय करती हैं, इनकी औसत स्पीड 91.13 किमी/घंटे के आसपास रही है.

4/5
सुपरफास्ट एक्सप्रेस
सुपरफास्ट एक्सप्रेस

सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जैसे मुंबई एलटीटी-हजरत निजामुद्दीन (22109), की टॉप स्पीड 130 किमी/घंटे है. यह 1,521 किलोमीटर की दूरी 20 घंटे से कम में तय करती है. इसी तरह, मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर (12932) भी 130 किमी/घंटे की गति से 493 किलोमीटर 7 घंटे में पूरा करता है. यह ट्रेन बजट और आराम का बैलेंस प्रदान करती है.

5/5
मेल ट्रेन
मेल ट्रेन

मेल ट्रेनों की स्पीड आमतौर पर 50-70 किमी/घंटे के बीच होती है, जो उन्हें सबसे धीमी बनाती है. ये ट्रेनें ज्यादा स्टॉप लेती हैं ताकि यात्रियों को चढ़ने-उतरने का मौका मिल सके और इनकी प्रायोरिटी उद्देश्य तेज गति के बजाय डाक और पार्सल की डिलीवरी होता है.





Read More