Celebs Who Died Recently: 2025 फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऐसी महसूसियत लेकर आया है कि साल की शुरुआत से लेकर अब तक फैंस अपने कई पसंदीदा स्टार्स, उनके परिवार के सदस्यों और बड़े फिल्ममेकर्स को खो चुके हैं. हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये दुखद खबरें एक के बाद एक फैंस के कानों तक पहुंच रही हैं. चलिए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जो इस साल दुनिया से हमेशा के लिए रुखसत हो गए और पीछे छोड़ गए अपनी अनगिनत यादें.
हाल ही में हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई थी. जहां 30 साल पहले 'बैटमैन' का किरदार निभाकर यंगस्टर्स और बच्चों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले फेमस एक्टर वैल किल्मर ने 65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दीं, जिनको आज भी याद किया जाता है. उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 'टॉप गन', 'द डोर्स', 'टूमस्टोन' और 'बैटमैन फॉरएवर' जैसी फिल्मों में काम किया.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक जैकलीन फर्नांडिज की मां किम फर्नांडिस भी हाल ही में दुनिया को अलविदा कह गई. उनका निधन 6 अप्रैल, 2025 को हुआ. उन्हें हार्ट स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. किम फर्नांडीज 24 मार्च 2025 से अस्पताल में भर्ती थीं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. इससे पहले भी उन्हें 2022 में हार्ट स्ट्रोक आया था, जिसका इलाज बहरीन में हुआ था. उनकी मौत की खबर भी एक्ट्रेस के फैंस के लिए दुखद थी.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक, जिन्होंने अपनी ज्यादातर फिल्मों में देशभक्ति की झलक देखने को मिलती हैं, जिनको फैंस 'भारत कुमार' के नाम से भी जानता था. जी हां, हम यहां मनोज कुमार की बात कर रहे हैं, जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर हर किसी के लिए एक बड़ा आघात थी. उनकी मौत की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई थी. भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा फैंस के दिलों रहेंगी.
'रामायण', 'श्री कृष्ण', ‘महाभारत’ और कई फिल्मों के गानों में अपनी जबरदस्त आवाज का जादू चलाने वाले दिग्गज संगीतकार और गायक रवींद्र जैन की पत्नी दिव्या जैन का निधन भी इसी साल 6 अप्रैल को हुआ. उनके परिवार के मुताबिक, दिव्या जैन का निधन सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर हुआ. उनके निधन से परिवार टूट गया. बता दें, रवींद्र जैन और दिव्या जैन की शादी को लगभग 40 साल हो चुके थे. उनकी शादी 1985 में हुई थी. उनका एक बेटा है, जिसका नाम आयुष्मान जैन है.
हिंदी सिनेमा को रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया जैसी शानदार एक्ट्रेस देने वाले दिग्गज फिल्म निर्माता सलीम अख्तर ने भी हाल ही में 82 साली की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने करियर में कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं. खबरों की मानें तो सलीम अख्तर पिछले कुछ दिनों से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. मंगलवार 8 अप्रैल को उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली और आज उनको सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
सिर्फ 9 साल की उम्र में फिल्म 'ए ब्रांड न्यू लाइफ' (2009) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत साउथ कोरियाई एक्ट्रेस किम से-रॉन ने भी महज 24 साल की उम्र में अपनी जान गवां दी. इस खबर साउथ कोरियाई फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस और दुनिया को झकझोर कर रख दिया. किम से-रॉन का शव 16 फरवरी को उनके सियोल वाले घर में मिला और पुलिस की जांच में इसे सुसाइड बताया गया. वो काफी समये से कोरियाई एक्टर किम सू-ह्यून के साथ अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में थीं.
हाल ही में तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई थी. जहां महज 48 साल की उम्र में एक जाने-माने दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज भारतीराजा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया गया था कि उनकी मौत से कुछ समय पहले ही उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी, जिसके कुछ दिनों बाद ही ये दुखद घटना घट गई. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपने जाने-माने निर्देशक पिता भारती राजा की फिल्म 'ताज महल' से की थी, जिसमें उनके साथ रिया सेन नजर आई थी और फिल्म हिट हुई थी.