trendingPhotos2828389
PHOTOS

AC चलाने पर टप-टप बह रहा पानी; बिना टेक्नीशियन को बुलाए ऐसे कर समस्या दूर

अगर AC में पानी बह रहा है तो इस समस्या से छुटकारा बिना टेक्नीशियन को बुलाए किया जा सकता है. जानिए टिप्स जो ऐसा होने पर आपके काम आ सकते हैं.
Share
Advertisement
1/5

अगर आपके AC (एयर कंडीशनर) से पानी निकल रहा है, तो यह सामान्य भी हो सकता है और कभी-कभी किसी समस्या का संकेत भी. बिना टेक्नीशियन को बुलाए आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

2/5
ड्रेनेज पाइप साफ करें
ड्रेनेज पाइप साफ करें

AC के अंदर का पानी पाइप के जरिए बाहर आता है. इसे ड्रेनेज पाइप कहा जाता है. समय-समय पर सफाई नहीं होने की वजह से इसमें गंदगी जमा हो सकती है. इसी कारण AC का पानी बाहर नहीं निकल पाता और एसी के अंदर लीक होने लगता है. ऐसा होने पर आप पतली तार से ड्रेनेज पाइप को साफ कर सकते हैं.

3/5
एयर फिल्टर की सफाई जरूरी
एयर फिल्टर की सफाई जरूरी

एसी के एयर फिल्टर गंदे होने की वजह से  एयर फ्लो रुकता है, जिससे कोइल पर बर्फ जमती है और पिघलने पर ज्यादा पानी आता है. ऐसे में एसी के फिल्टर को हर 15-20 दिन में साफ करें.

4/5
सही से कराएं एसी इंस्टॉल
सही से कराएं एसी इंस्टॉल

एसी लगवाते समय एसी की पॉजिशन का ध्यान रखें. अगर AC की फिटिंग बिल्कुल सीधी या आगे की ओर झुकी हुई हो, तो पानी ड्रेन पाइप के जरिए बाहर आ सकता है. ऐसे में ध्यान रखें की AC की फिटिंग दीवार से हल्की पीछे की ओर झुकी हुई हो.

5/5
ड्रेन ट्रे चेक करना ना भूलें
ड्रेन ट्रे चेक करना ना भूलें

जब पानी इकट्ठा करने वाली ट्रे (drain pan) भर जाती है तो ऐसे में ऐसी से पानी लीक हो सकता है. इसी वजह से ड्रेन ट्रे की सफाई और नियमित सर्विस जरूरी है.





Read More