trendingPhotos2807283
PHOTOS

महात्मा गांधी को लेकर ऐसे विचार रखते थे आइंस्टीन, दिमाग हिल जाएगा जब जानेंगे इसका जवाब

Albert Einstein and Gandhi: पिछली सदी के सबसे महान वैज्ञानिकों में अपना नाम दर्ज कराने वाले वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन भारत के नेताओं के बारे में अपने विचार रखते थे. 20वीं सदी में 2 महान लोगों ने दुनिया को बहुत प्रभावित किया. एक थे आइंस्टीन तो दूसरे महात्मा गांधी. आइए जानते हैं कि Einstein गांधी जी को लेकर क्या विचार रखते थे.

 

Share
Advertisement
1/6
दोनों ही मार्गदर्शक
दोनों ही मार्गदर्शक

आइंस्टीन के सिद्धांतों ने भौतिक विज्ञान को नई दिशा दी जिसने उन्हें दुनिया भर में खूब ख्याति दिलाई. दूसरी तरफ गांधी के अहिंसा के सिद्धांत ने और अध्यात्म ने लोगों को शांत रहने की कला के बारे में सिखाया जिसेस हम हिंसा(Violence)से दूर रहे सकें.

 

2/6
आपसी सम्मान
आपसी सम्मान

दोनों को ही एक-दूसरे से बहुत ही स्नेह और मन में सम्मान की भावना थी. दोनों ने ही एक-दूसरे को कई सारे पत्र लिखे थे. आइंस्टीन की नजरों में गांधी एक बहुत ही महान व्यक्तित्व वाले इंसान थे. आइए जानते हैं कि गांधी  को लेकर आइंस्टीन के क्या विचार थे.

 

3/6
क्या थे विचार?
क्या थे विचार?

गांधी के बारे में आइंस्टीन कहते थे कि, हजारों साल बाद दुनिया बहुत मुश्किल से इस पर विश्वास कर पाएगी कि हाड़-मांस से बना कोई व्यक्ति भी कभी धरती पर आया था. 

 

4/6
लिखी थी चिट्ठी
लिखी थी चिट्ठी

1931 में गांधी जी को लिखे पत्र में कहा था कि, आपने अपने काम से यह साबित कर दिया कि हिंसा के बिना भी सफलता प्राप्त की जा सकती है, उन लोगों के साथ भी जिन्होंने हिंसा नहीं छोड़ी. 

5/6
मन में सम्मान
मन में सम्मान

1950 की एक ऑडियो क्लिप में आइंस्टीन कहते हैं कि मेरा मानना है गांधी जी के विचार हमारे समय के सभी राजनैतिक व्यक्तियों में सबसे अधिक प्रबुद्ध थे.

 

6/6
करी थी अपील
करी थी अपील

इसी क्लिप में आइंस्टीन ने अपील की थी, हमें उनकी भावना के अनुरूप ही काम करना चाहिए और लक्ष्य पाने के लिए हिंसा का प्रयोग ना करें और ऐसी किसी चीज में भाग ना लें जिसे आप बुरा मानते हों.





Read More