WhatsApp Trick: दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने या ऑडियो-वीडियो कॉल करने के लिए WhatsApp आज के समय में सबसे पॉपुलर ऐप बन चुका है. पर्सनल चैटिंग से लेकर ऑफिस के कामों तक, सभी के लिए व्हाट्सएप की जरूरत होती है. WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए एक नंबर से अकाउंट बनाना पड़ता है. लेकिन, अगर आप चाहें तो दो डिवाइस पर एक ही नंबर से व्हाट्सएप चला सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइए आपको यह पूरा प्रोसेस बताते हैं.
अब आप एक ही WhatsApp नंबर को दो अलग-अलग फोन्स में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को अपने प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों फोन पर एक्सेस करना चाहते हैं. इसके लिए आपको किसी अन्य ऐप की जरूरत भी नहीं है. WhatsApp खुद अपने यूजर्स को यह सुविधा देता है. आइए जानते हैं यह कमाल की ट्रिक कैसे काम करती है.
यूजर्स की सुविधा के लिए व्हाट्सएप पर कई सारे फीचर्स उपलब्ध हैं. इन्हीं में से एक फीचर की मदद से एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दो स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है. WhatsApp के इस नए फीचर को "कंपैनियन मोड" या "लिंक्ड डिवाइस" के नाम से जाना जाता है.
अपने दूसरे फोन पर WhatsApp इंस्टॉल करें जिस पर आप एक ही नंबर से व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं. ऐप खोलें और जब आपसे नंबर डालने को कहा जाए, तो "Agree and Continue" पर टैप करें. अब आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जहां आपका फोन नंबर डालने का ऑप्शन होगा. इसके बजाय आपको ऊपर दाईं ओर तीन वर्टिकल डॉट्स और फिर Link as a Companion Device ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद फोन पर एक QR कोड दिखाएगा.
अब अपने प्राइमरी फोन पर WhatsApp खोलें और ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें. इसके बाद Linked Devices और फिर Link a Device ऑप्शन पर टैप करें. अब अपने प्राइमरी फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके सेकेंडरी फोन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें.
जैसे ही QR कोड स्कैन हो जाएगा, आपके सेकेंडरी फोन पर WhatsApp कुछ ही सेकंड में आपके प्राइमरी अकाउंट से सिंक हो जाएगा. अब आप दोनों फोन्स पर एक ही नंबर से अपने मैसेज भेज और प्राप्त कर पाएंगे. यह सुविधा आपके चैट्स, मीडिया और कॉन्टैक्ट्स को दोनों डिवाइस पर सिंक रखती है. यह फीचर उन लोगों के लिए काम का साबित हो सकता है जो दो फोन रखते हैं और दोनों पर अपनी WhatsApp चैट जारी रखना चाहते हैं, बिना किसी अतिरिक्त सिम कार्ड या दूसरे नंबर के.