Etihad Rail : दुनियाभर में रेल नेटवर्क का जाल तेजी से फेल रहा है. हाईस्पीड ट्रेनें दो शहरों, दो देशों की दूरियों को कम कर रही हैं. भारत को भी अपने पहले बुलेट ट्रेन ( Bullet Train) का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि साल 2027 तक अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ पड़ेगी.
Railway Facts: दुनियाभर में रेल नेटवर्क का जाल तेजी से फेल रहा है. हाईस्पीड ट्रेनें दो शहरों, दो देशों की दूरियों को कम कर रही हैं. भारत को भी अपने पहले बुलेट ट्रेन ( Bullet Train) का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि साल 2027 तक अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ पड़ेगी. भारत के बुलेट ट्रेन से पहले एक और तेज रफ्तार ट्रेन हैं जो चर्चा में है. चर्चा उसके रफ्तार से ट्रेन में मिलने वाली नवाबी ठाठ को लेकर हो रही है.
ये ट्रेन भारत में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात में चलने वाली है. UAE के अबूधाबी और दुबई को जोड़ने वाली हाई-स्पीड ट्रेन अपनी स्पीड से लेकर ट्रेन में मिलने वाली लग्जरी सर्विसेस को लेकर चर्चा में है. दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने हाल ही में इस ट्रेन में सफर किया. काम लगभग पूरा है और उम्मीद की जा रही है साल 2026 में इस ट्रेन को आम पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा.
दुबई और फजैराह के बीच पहली पैसेंजर ट्रेन मिडिल ईस्ट में ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और बेहतर बनाने वाला है. एतिहाद ट्रेन की लग्जरी सुविधाएं उसे खास बनाएगी. ट्रेनों में वाई-फाई, इंफोटेनमेंट, चार्जिंग स्टेशन, आरामदायक सीटें और खाने-पीने के बेहतरीन इंतजाम होगा.
एतिहाद रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2009 में की गई थी, इसका काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. अब ये रेल नेटवर्क पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. माना जा रहा है कि 17 सालों के बाद अब साल 2026 में पहली पैसेंजर ट्रेन दौड़ने लगेगी. साल 2016 तक इस रेल परियोजना को 264 किमी रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर वेस्टर्न बॉर्डर के अबू धाबी से ईस्टर्न कोस्ट फुजैराह तक बढ़ा दिया गया.
ये रेल नेटवर्क 900 किमी लंबा है, जो पूरे यूएई को पश्चिम से पूर्वी सीमा तक कवर करता है. Etihad Rail महज 30 मिनट में अबू धाबी से दुबई की पूरी तय करेगी. इस रेल प्रोजेक्ट के पहले चरण में ट्रेन अबू धाबी, दुबई, शारजाह और फुजैराह में चार प्रमुख पैसेंजर स्टेशन होंगे. रास्ते में यह रेल 11 शहरों से होकर गुजरेगी. इसके अलावा यह रेल प्रोजेक्टअबू धाबी में रीम द्वीप, सादियात द्वीप और यास द्वीप, साथ ही दुबई में अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और अल जद्दाफ के पास के शहरों को जोड़ेगा. Etihad Rail की हर ट्रेन में 400 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी.
उम्मीद की जा रही है कि इस रेल प्रोजेक्ट के जरिए साल 2030 तक सालाना 3.65 करोड़ यात्री इस ट्रेन सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे.