World Richest Celebrity: बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड...कई सितारे ऐसे है जो इतने ज्यादा अमीर है कि इनके पैसों की गिनती करने बैठेंगे.. तो आप थक जाएंगे, लेकिन रकम खत्म नहीं होगी. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जयललिता, जूही चावला और शाहरुख खान सबसे अमीर सेलेब्स में आते हैं तो हॉलीवुड सितारों की भी लिस्ट काफी लंबी है. आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर सेलेब्रिटी के बारे में बताते हैं जिसकी रकम के आगे बॉलीवुड हो या फिर साउथ यहां तक कि पूरा हॉलीवुड भी आपको छोटा लगने लगेगा.
जिस सितारे की हम बात कर रहे हैं वो ना तो एक्टर है और ना ही डायरेक्टर. इन्होंने कई अमीर हॉलीवुड स्टार्स के अमीरियत में मात दे दी है. जिसमें टॉम क्रूज, स्टीवन और Dwayne Johnson का नाम शामिल है. इस सितारे की उम्र अब 82 साल है. खास बात है कि ये आज तक कभी कैमरे के सामने भी नहीं आए. लेकिन, पैसों के मामले में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सभी सितारों को पछाड़ दिया है.
इस सितारे का नाम डेविड गेफेन है जो एक नामचीन फिल्म प्रोड्यूसर हैं. डेविड गेफेन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में, 1960 के दशक के आखिर में वो टैलेंट मैनेजमेंट की ओर रुख किया. 1971 में असाइलम रिकॉर्ड्स की को-फाउंडर बनें.
इसके साथ ही ईगल्स,जोनी मिशेल,बॉब डिलन,टॉम वेट्स,लिंडा रॉनस्टैड और अन्य जैसे नामचीन सितारों के साथ कोलैबरेट किया. इसी दौर की बात करें तो कुछ वक्त बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा और वार्नर ब्रदर्स के उपाध्यक्ष बन गए. 1980 में अपने नाम यानी कि गेफेन रिकॉर्ड्स की शुरुआत की. जो ग्लोबल म्यूजिक आइकंस को रिप्रजेंट करता है. जिसमें एल्टन जॉन, चेर, ओलिविया न्यूटन-जॉन, गन्स एन रोजेज निरवाना और नील यंग के नाम शामिल हैं.
देखते ही देखते गेफेन ने अपनी पैठ बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद 1982 में गेफेन ने 'द गेफेन फिल्म' कंपनी खोली. जिसके बैनर तले कई डॉर्क कॉमेडी फिल्म 'बीटलजूस', 'ड्रीमगर्ल्स' और कैट्स' बनाई गई. इसके बाद गेफे ने 1994 में स्टीवन स्पीलबर्ग और जेफरी कैटजेनबर्ग के साथ मिलकर ड्रीम वर्क्स एसकेजी की सह-स्थापना की. जिसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई. इन फिल्मों में 'श्रेक', 'ट्रांसफॉर्मर्स', 'ग्लेडिएटर', 'सेविंग प्राइवेट रयान' और 'अमेरिकन ब्यूटी' शामिल है.
फोर्ब्स मैगजीन मई 2025 के मुताबिक डेविड गेफेन दुनिया के सबसे महंगे सेलिब्रिटी है. जिनकी नेटवर्थ 8.3 बिलियन डॉलर है. जो भारतीय करंसी में 7,27,68,01,64,700 खरब है. इंडस्ट्री में बीते 55 साल से डेविड गेफेन एक्टिव हैं. इन्होंने इतने साल में ना केवल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पैठ बनाई. जिससे इनका रुतबा पूरी दुनिया में है.