trendingNow12709691
Hindi News >>प्रमोशन
Advertisement

क्रिकेट स्पेशलिस्ट की दुनिया में मलिक मुंबई का जलवा

3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ मलिक मुंबई क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक भरोसे का नाम बन गया है.

क्रिकेट स्पेशलिस्ट की दुनिया में मलिक मुंबई का जलवा
Zee News Desk|Updated: Apr 08, 2025, 04:55 PM IST
Share

क्रिकेट आज की दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गेम है. हम सभी जानते हैं कि मात्र एक क्रिकेट में अनेकों उतार चढ़ाव आते हैं, जिससे यह बताना कि क्रिकेट में क्या होने वाला है यह लगभग असंभव होता है पर सही सूझबूझ और क्रिकेट के सही ज्ञान से इसे आसानी से प्रेडिक्ट किया जा सकता है. इसी प्रेडिक्शन साइंस को अनलॉक किया है मलिक मुंबई ने जिन्हें बचपन से ही क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी थी.  आइए जानते हैं मलिक मुंबई के बारे में.

मलिक मुंबई क्रिकेट प्रेडिक्शन की दुनिया का बहुत बड़ा नाम हैं और उनकी प्रेडिक्शन और एनालिसिस सिर्फ अनुमानित नहीं होती बल्कि डिटेल मैथमेटिक्स एनालिसिस पर आधारित होती है. मलिक मुंबई बताते हैं कि वह खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस, पिच कंडीशन, क्रिकेट पर प्रेशर के बारे में डिटेल स्टडी करते हैं और फिर कुछ एनालिसिस करते हैं.

3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ मलिक मुंबई क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक भरोसे का नाम बन गया है. उनकी इस एनालिसिस आर्ट और क्रिकेट के प्रति इंटरेस्ट को खेल के प्रति एक नए नजरिए से देखने की प्रेरणा मिलती है.

मलिक मुंबई की इस क्रिकेट स्पेशलिटी के चलते उन्हें सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मान मिला. 2022 में मलिक मुंबई ने 44 क्रिकेट की डिटेल प्रेडिक्शन की थी जिसमें उनकी सभी प्रेडिक्शंस सही साबित हुई थी.

DISCLAIMER: (This article is part of IndiaDotCom Pvt Ltd’s consumer connect initiative, a paid publication programme. IDPL claims no editorial involvement and assumes no responsibility or liability for any errors or omissions in the content of the article.)

Read More
{}{}