trendingNow12687424
Hindi News >>प्रमोशन
Advertisement

पतंजलि की ऐतिहासिक उपलब्धि: दुनिया के मशहूर जर्नल की रिपोर्ट्स में शामिल हुई यह खास रिसर्च

पतंजलि हाल ही में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. रीनोग्रिट पर की गई रिसर्च को दुनिया की मशहूर प्रकाशक नेचर पोर्टफोलियो के रिसर्च जर्नल Scientific Reports के वर्ष 2024 के शीर्ष 100 शोधपत्रों में शामिल किया गया है.   

पतंजलि की ऐतिहासिक उपलब्धि: दुनिया के मशहूर जर्नल की रिपोर्ट्स में शामिल हुई यह खास रिसर्च
Zee News Desk|Updated: Mar 20, 2025, 01:56 PM IST
Share

Patanjali: योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज की प्रेरणा व पतंजलि के वैज्ञानिकों के साक्ष्य आधारित आयुर्वेदिक दवा (Evidence based medicine) अनुसंधान से निर्मित किडनी की दवा रीनोग्रिट के शोध को विश्व प्रसिद्ध प्रकाशक 'नेचर पोर्टफोल्यो' के रिसर्च जर्नल 'साइंटिफिक रिपोर्ट्स' के वर्ष 2024 के शीर्ष 100 शोध में सम्मिलित किया गया है.

वैज्ञानिकों के लिए बना कौतूहल का विषय

'साइंटिफिक रिपोर्ट्स' का इंपेक्ट फेक्टर 3.8 है और यह विश्व का पांचवा सबसे ज्यादा Cited जर्नल है. रीनोग्रिट पर प्रकाशित इस रिसर्च पेपर को 2568 लोगों द्वारा डाउलनोड किया गया है. यह इस तथ्य की पुष्टि करता है कि आयुर्वेदिक औषधियां न सिर्फ बीमारियों को दूर करने में सफल प्रमाणित हो रही हैं, बल्कि यह वैज्ञानिकों के लिए भी एक कौतूहल का विषय है कि किस तरह जड़ी–बूटियों से बनी कोई दवाइयां बिना किसी दुष्प्रभाव के बड़े से बड़ी बीमारियों को दूर करने में सक्षम हैं.

किडनी के लिए लाभदायक

पतंजलि द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक औषधि रीनोग्रिट न सिर्फ कैंसर की एलोपैथिक दवा सिस्प्लैटिन से खराब हुए किडनी को ठीक करती है, बल्कि साथ ही साथ किडनी सेल्स पर पड़ने वाली ऑक्सीडेटिव तनाव को भी ठीक करती है. 

क्या बोले आचार्य बालकृष्ण?

इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि रीनोग्रिट की यह सफलता आयुर्वेद की वैज्ञानिक प्रमाणिकता को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है. यह दर्शाता है कि जब सनातन विज्ञान को नवीन तकनीकों की कसौटी पर परखा जाता है तो किस प्रकार अभूतपूर्ण परिणाम प्राप्त होते हैं.

DisclaimerConsumer connect initiative

Read More
{}{}