trendingNow12681505
Hindi News >>प्रॉपर्टी
Advertisement

DDA Flats 2025: लूट लो... 15 द‍िन बाकी, 25% की छूट पर म‍िल रहे DDA के 6500 फ्लैट, क्‍या है आवेदन प्रक्र‍िया

DDA Shceme: ऑफर ऐसे श्रमिकों के लिए है जो 31 द‍िसंबर 2024 तक या उससे पहले बोर्ड में पंजीकृत हैं. इसके अलावा पीएम व‍िश्‍वकर्मा योजना के तहत सभी पंजीकृत लोग भी इस छूट के लिए पात्र हैं.

DDA Flats 2025: लूट लो... 15 द‍िन बाकी, 25% की छूट पर म‍िल रहे DDA के 6500 फ्लैट, क्‍या है आवेदन प्रक्र‍िया
Kriyanshu Saraswat|Updated: Mar 15, 2025, 03:08 PM IST
Share

DDA Shramik Awaas Yojana 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) दिल्ली में निर्माण के काम से जुड़े श्रमिकों को 25% छूट पर 6,500 से ज्‍यादा फ्लैट दे रहा है. 'डीडीए श्रमिक आवास योजना 2025' के लिए रज‍िस्‍ट्रेशन 6 जनवरी से शुरू हो गया है और 31 मार्च को बंद हो जाएगा. इस योजना के तहत फ्लैट 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर दिए जाएंगे. इस योजना से जुड़ी ज़रूरी जानकारी जैसे फ्लैटों की संख्या, कीमत और आवेदन प्रक्रिया के बारे में आगे पढ़े.

सभी पंजीकृत लोग भी इस छूट के लिए पात्र

डीडीए की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया 'दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) दिल्ली बिल्डिंग और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (DBOCWWB) में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए 25% छूट के साथ डीडीए श्रमिक आवास योजना 2025 की घोषणा कर रहा है. यह ऑफर उन श्रमिकों के लिए है जो 31.12.2024 तक या उससे पहले बोर्ड में पंजीकृत हैं. इसके अलावा पीएम व‍िश्‍वकर्मा योजना के तहत सभी पंजीकृत लोग भी इस छूट के लिए पात्र हैं.'

योजना से जुड़ी जरूरी बातें
योजना 6 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है और इसकी लास्‍ट डेट 31 मार्च 2025 को है. इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है. यह योजना उन लोगों के लिए है जो या तो दिल्ली सरकार के निर्माण श्रमिक बोर्ड में या पीएम व‍िश्‍वकर्मा योजना में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. योजना के तहत फ्लैट नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में उपलब्ध हैं. योजना में एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और ईडब्ल्यूएस जैसी श्रेणियों में 6,500 से अधिक फ्लैट उपलब्ध हैं.

कैसे करें आवेदन?
> सबसे पहले DDA की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट www.dda.gov.in या https://eservices.dda.org.in पर जाएं.
> इसके बाद PAN और अन्य विवरणों का इस्‍तेमाल करके लॉगइन क्रेडेंशियल बनाएं.
> इसके बाद उसी क्रेडेंशियल के साथ लॉगइन करें.
> अब चौथे चरण में 2,500 रुपये (जीएसटी सहित) की नॉन र‍िफंडेबल फीस का भुगतान करके DDA श्रमिक आवास योजना 2025 (FCFS) के लिए पंजीकरण करें.

जरूरी दस्‍तावेज
फ्लैट का कब्जा मिलने से पहले, जिन लोगों को फ्लैट मिला है उन्हें अपनी कम आय (ईडब्ल्यूएस) का प्रमाण और यह दिखाना होगा कि वे दिल्ली बिल्डिंग और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (DBOCWWB) या पीएम व‍िश्‍वकर्मा योजना में पंजीकृत हैं. साथ ही, उन्हें डीडीए सस्ता घर आवास योजना 2024 के ब्रोशर में बताए गए अन्य दस्तावेज भी जमा करने होंगे.

फ्लैट देखने की सुव‍िधा
आप खुद जाकर देख सकते हैं कि फ्लैट कैसे हैं. इसके लिए आप डीडीए की वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं या डीडीए के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं कि सैंपल फ्लैट कहां हैं और किन अधिकारियों से बात करनी है. फ्लैट खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले लोग डीडीए हेल्पलाइन नंबर 1800-011-0332 पर कॉल कर सकते हैं. सभी सवालों के जवाब पाने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर डीडीए का कियोस्क भी है. ज्यादा मदद के लिए डीडीए मुख्यालय, विकास सदन में एक अलग हेल्पडेस्क बनाया गया है. इसके अलावा, दिल्ली भर में कैंप भी लगाए जा रहे हैं. 

Read More
{}{}