DDA Housing Scheme: अगर आप भी दिल्ली में आशियाने की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) चेयरमैन लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने कई आउसिंग प्रोजेक्ट शुरू करने का फैसला किया है. इन प्रोजेक्ट का मकसद उन लोगों की मदद करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इस योजना के तहत ऐसे लोगों को मकान दिया जाएगा जो निर्माण कार्य में लगे महिला और पुरुष हैं. इसके अलावा सेना से रिटायर हुए लोग, ऑटो-रिक्शा और कैब चलाने वाले ड्राइवर आदि को भी इसमें मकान दिया जाएगा. यह फैसला 30 दिसंबर, 2024 को हुई एक हाई लेवल मीटिंग के बाद लिया गया.
25 प्रतिशत के डिस्काउंट पर मिलेंगे फ्लैट
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 'सस्ता घर आवास योजना 2024' और 'मध्यम वर्गीय आवास योजना 2024' के तहत नरेला, सिरासपुर और लोकनायक पुरम में फ्लैट की कीमत पर 25% छूट देने का फैसला किया है. योजना के तहत मजदूरी का काम करने वाले लोगों को मकान दिये जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने सरकारी संस्था, दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (DBOCWWB) में नाम लिखा रखा हो. योजना के तहत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभ पाने वाले लोग, ऑटो-रिक्शा और कैब चलाने वाले लोग (जिनके पास परमिट है), महिलाएं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोग, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाएं, विकलांग लोग, सेना से रिटायर हुए लोग और वीरता पुरस्कार पाने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं.
योजना के बारे में विस्तार से जानकारी
योजना के तहत नरेला (सेक्टर G2) में करीब 700 फ्लैट ऐसे हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी के परिवारों के लिए बनाए गए हैं. इन फ्लैट पर 25% की छूट दी जा रही है. सिरासपुर (LIG) और लोकनायक पुरम (LIG) में 25% फ्लैट उन लोगों के लिए रखे गए हैं जो इस योजना के लिए पात्र हैं. ये फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे. लोकनायक पुरम (MIG) योजना के तहत 10% फ्लैट रखे गए हैं. यह स्कीम 31 मार्च, 2025 तक ओपन है.
डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025
डीडीए (DDA) ने नई आवास योजना शुरू करने का फैसला किया है. इस योजना का नाम 'डीडीए विशेष आवास योजना 2025' है. योजना के तहत, दिल्ली के अच्छे इलाकों जैसे वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, अशोक पहाड़ी और जहांगीरपुरी में 110 फ्लैट बेचे जाएंगे. इसमें एचआईजी कैटेगरी के 7, 58 एमआईजी और 45 एलआईतजी फ्लैट हैं. वसंत कुंज के फ्लैटों के लिए ऑनलाइन नीलामी होगी. बाकी फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे.