trendingNow12709970
Hindi News >>प्रॉपर्टी
Advertisement

FNG एक्सप्रेसवे को म‍िली मंजूरी, नोएडा-गाज‍ियाबाद और फरीदाबाद में न‍िवेश का शानदार मौका

FNG: हरियाणा की सरकार ने प‍िछले द‍िनों लंबे समय बाद फरीदाबाद-नोएडा-गाज‍ियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी है. एफएनजी का न‍िर्माण होने के बाद एनसीआर के प्रमुख शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी म‍िलेगी और विकास को रफ्तार म‍िलेगी. 

FNG एक्सप्रेसवे को म‍िली मंजूरी, नोएडा-गाज‍ियाबाद और फरीदाबाद में न‍िवेश का शानदार मौका
Kriyanshu Saraswat|Updated: Apr 08, 2025, 02:23 PM IST
Share

FNG Expressway: अगर आप भी रोजाना ऑफ‍िस जाने से पहले ट्रैफिक में फंसकर घंटों जूझते रहते हैं तो आपके ल‍िए राहत वाली खबर है. हरियाणा सरकार की तरफ से लंबे समय बाद फरीदाबाद-नोएडा-गाज‍ियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी गई है. एफएनजी के जर‍िये एनसीआर के प्रमुख शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी म‍िलेगी और विकास को रफ्तार म‍िलेगी. इससे फरीदाबाद, नोएडा और गाज‍ियाबाद के बीच आवागमन आसान होगा. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या में भी राहत म‍िलेगी और आर्थिक गतिविधियां बढ़ सकेंगी.

30 मिनट में तय होगी दूरी

मौजूदा समय में इस रूट को पार करने में करीब एक घंटे का समय लगता है. लेकिन एफएनजी का काम पूरा होने के बाद यह सफर घटकर 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इसके अलावा, गुरुग्राम और गाजि‍याबाद के बीच भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और जाने का समय दो से तीन घंटे से घटकर महज 45 मिनट रह जाएगा. एफएनजी का असर एनसीआर के रियल एस्टेट मार्केट पर द‍िखाई देने की उम्‍मीद है. फरीदाबाद, गाज‍ियाबाद और नोएडा के अलग-अलग सेक्टर में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी की मांग में तेजी आने की उम्‍मीद है. रियल एस्टेट के जानकारों का मानना है कि इस क्षेत्र में नए रेज‍िडेंश‍ियल और कमर्श‍ियल प्रोजेक्‍ट में तेजी आएगी.

फरीदाबाद के रियल एस्टेट को म‍िलेगा बूम
ओमैक्स ग्रुप के एमडी मोहित गोयल का मानना है क‍ि एनसीआर के रियल एस्टेट के लिए एफएनजी गेम-चेंजर साबित होगी. फरीदाबाद प्राइम रियल एस्टेट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. यहां पहले से ही बड़ी संख्या में इंडस्ट्रीज और कंपनियां हैं, जहां हर दिन हजारों लोग एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं. एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह सफर घटकर 30 मिनट का रह जाएगा. नोएडा एयरपोर्ट से सीधा कनेक्‍ट‍िव‍िटी म‍िलने से बड़े कॉरपोरेट्स और एमएनसी कंपनियों के निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

नोएडा और गाज‍ियाबाद के मार्केट में आएगी तेजी!
प्रतीक ग्रुप के एमडी प्रतीक तिवारी ने बताया एफएनजी एक्सप्रेसवे से नोएडा और गाजि‍याबाद के रियल एस्टेट को नई ऊंचाई म‍िलेगी. गाज‍ियाबाद में सिद्धार्थ विहार जैसी लोकेशन लोगों की पसंद बनी हुई हैं. आने वाले समय में यह प्रीमियम हाउसिंग हब बन सकता है. नोएडा का सेक्टर-150 पहले ही लग्‍जरी हाउसिंग के लिए पहचान बना चुका है. रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार नोएडा सेक्टर-150 में प्रॉपर्टी की औसत कीमत 2021 में 5,700 प्रति वर्ग फीट थी. यह 2024 में बढ़कर दोगुने के भी पार 13,000 रुपये प्रत‍ि वर्ग फीट पर पहुंच गई है. क‍िरोय में भी तेजी आ रही है.

रोजना एक लाख यात्रियों को होगा फायदा
उम्‍मीद की जा रही है क‍ि एफएनजी एक्सप्रेसवे से हर दिन एक लाख से ज्‍यादा यात्रियों को फायदा म‍िलेगा. इससे समय की बचत होने के साथ ही सफर भी आसान हो सकेगा. एनसीआर में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार के कारण रियल एस्टेट मार्केट को नई दिशा मिलेगी. इस एक्सप्रेसवे से फरीदाबाद, गाज‍ियाबाद और नोएडा के रियल एस्टेट मार्केट में और तेजी आने की उम्‍मीद है. इसके बनने से इस एर‍िया में न‍िवेश भी बढ़ेगा. 

Read More
{}{}