trendingNow12673305
Hindi News >>प्रॉपर्टी
Advertisement

यूपी के 6 बस टर्मिनल का होगा प्राइवेटाइजेशन! यह कंपनी कर रही 2700 करोड़ का न‍िवेश

UPSRTC: ओमैक्स ने कहा क‍ि करीब 2,700 करोड़ रुपये के निवेश से इन प्रोजेक्‍ट से 4,700 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है.' इन बस टर्म‍िनल पर ऑटोमेट‍िड टिकट‍िंग स‍िस्‍टम, र‍ियल टाइम बताने के लिए डिजिटल डिस्प्ले, एसी वेट‍िंग रूम, चार्जिंग स्टेशन, एस्केलेटर, लिफ्ट और एडवांस स‍िक्‍योर‍िटी स‍िस्‍टम के साथ बैठने की सुविधा है.  

यूपी के 6 बस टर्मिनल का होगा प्राइवेटाइजेशन! यह कंपनी कर रही 2700 करोड़ का न‍िवेश
Kriyanshu Saraswat|Updated: Mar 08, 2025, 12:13 PM IST
Share

Omaxe Ltd: रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स लिमिटेड (Omaxe Ltd) की सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी उत्तर प्रदेश में छह बस टर्मिनलों के मॉडर्नाइजेशन (modernization) के लिए 2,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. ओमैक्स की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया क‍ि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने उसे पब्‍ल‍िक प्राइवेट पार्टनरश‍िप (PPP) मॉडल के तहत राज्य के छह प्रमुख बस टर्मिनल को व‍िकस‍ित क‍िया जाएगा.

प्रोजेक्‍ट में कौन-कौन से बस टर्म‍िनल

गाजियाबाद, लखनऊ (गोमती नगर), प्रयागराज, कौशांबी, अयोध्या और लखनऊ (अमौसी) के मॉडर्नाइजेशन का ठेका दिया है. ओमेक्स अपनी नई पूर्ण स्वामित्व वाली सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी ‘बीटुगेदर’ के जर‍िये बस टर्मिनलों के मॉडर्नाइजेशन का काम करेगी. इन प्रोजेक्‍ट का मकसद उत्तर प्रदेश में पब्‍ल‍िक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को बढ़ाना और आधुन‍िक कमर्श‍ियल जगह को एकीकृत करना है. ओमैक्स ने कहा, 'करीब 2,700 करोड़ रुपये के निवेश से इन प्रोजेक्‍ट से 4,700 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है.'

45.59 लाख वर्ग फुट का कुल एर‍िया
सभी प्रोजेक्‍ट का कुल बिक्री योग्य क्षेत्रफल 45.59 लाख वर्ग फुट है और छह प्रोजेक्‍ट का ज्‍वाइंट निर्मित क्षेत्रफल 70.80 लाख वर्ग फीट है. छह बस टर्मिनलों के आधुनिकीकरण में यात्रियों की सुविधा और कमर्श‍ियल कैप‍िस‍िटी को बढ़ाने के लिए समकालीन बुनियादी ढांचे के साथ विरासत से प्रेरित वास्तुकला को मिलाया गया है.

ठेके के तहत प्रत्येक टर्मिनल में ऑटोमेट‍िड टिकट‍िंग स‍िस्‍टम, र‍ियल टाइम बताने के लिए डिजिटल डिस्प्ले, एसी वेट‍िंग रूम, चार्जिंग स्टेशन, एस्केलेटर, लिफ्ट और एडवांस स‍िक्‍योर‍िटी स‍िस्‍टम के साथ आरामदायक बैठने की सुविधा शामिल है. परियोजनाओं में खुदरा दुकानें, फूड कोर्ट (खान-पान की दुकानें), बैंक्‍वेट हॉल, स्टूडियो अपार्टमेंट और ऑफ‍िस स्‍पेस के साथ-साथ पार्किंग और ईवी चार्जिंग स्टेशन के साथ अहम कमर्श‍ियल ग्रोथ भी शामिल हैं. 

Read More
{}{}