Aamir Khan House: मुंबई मायानगर है. बॉलीवुड से लेकर दिग्गज कारोबारियों का ठिकाना. इस शहर के रियल एस्टेट का हाल सबको पता है. यहां घर खरीदना तो दूर, किराए के फ्लैट में रहना भी आसान नहीं है. हाईफाई किराया और करोड़ों के फ्लैट्स की खबरें आती रही हैं. हाल ही में अभिनेता आमिर खान का घर भी चर्चा में आया है. आमिर खान किराए के फ्लैट में शिफ्ट हो गए हैं.
आमिर खान के घर का किराया
फोर्ब्स डेटा के मुताबिक 1,862 करोड़ की दौलत वाले आमीर खान मुंबई के बांद्रा वेस्ट में किराए के मकान में शिफ्ट हो गए हैं. उन्होंने पाली हिल्स में 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स किराए पर लिए है. इस फ्लैट का किराया 24.5 लाख रुपये प्रति महीना है. य़े किराया हर साल 5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ता रहेगा. Zapkey.com की खबर के मुताबिक आमिर खान ने पाली हिल्स इलाके में चार फ्लैट किराए पर लिया है. अगले पांच सालों के लिए उन्होंने ये फ्लैट्स किराए पर लिए हैं. साल 2030 तक वो इन फ्लैट्स में रहेंगे. लीज एग्रीमेंट के मुताबिक इसमें 45 महीने की लॉक-इन पीरियड शामिल है. इस रेंट डील के लिए आमिर खान ने 1.46 करोड़ रुपये से अधिक का सिक्योरिटी डिपॉजिट, 4 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 2,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाया है.
खुद के पास 12 फ्लैट फिर क्यों किराए पर शिफ्ट हुए आमिर खान
आमिर खान के पास विर्गो हाउसिंग सोसाइटी में 12 फ्लैट्स है. इन फ्लैट्स में हाई-प्रोफाइल रीडेवलपमेंट का काम चल रहा है. इस अपार्टमेंट को अल्ट्रा-प्रीमियम सी-फेसिंग रेसिडेंसेज के तौर पर तैयार किया जा रहा है. रीडेवलपमेंट के बाद उस अपार्टमेंट का सर्किल रेट बढ़ जाएगा. कीमत 1 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट से भी अधिक हो जाएगी. यानी फ्लैट्स की कीमत 100 करोड़ रुपये के पार हो जाएगी. ऐसे में जब तक वहा रीडेवलपमेंट का काम चल रहा है आमिर खान पाली हिल्स इलाके में शिफ्ट हो गए हैं. बता दें कि मुंबई का ये एरिया बॉलीवुड सितारों से भरा हुआ है. फिलहाल शाहरुख खान भी इसी एरिया में रह रहे हैं.