trendingNow12743735
Hindi News >>धर्म
Advertisement

किन 3 चाबियों से खुलते हैं बद्रीनाथ धाम के कपाट? ये लोग करते हैं पूरे साल देखभाल

Badrinath Temple History: उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. भक्‍तगण यहां दर्शन कर रहे हैं. जानिए किन तीन चाबियों से खुलते हैं बद्रीनाथ धाम के कपाट. 

किन 3 चाबियों से खुलते हैं बद्रीनाथ धाम के कपाट? ये लोग करते हैं पूरे साल देखभाल
Shraddha Jain|Updated: May 05, 2025, 04:21 PM IST
Share

Badrinath Dham History: उत्तराखंड के गढ़वाल में विराजमान भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम चार धामों में से एक है. जिसके कपाट साल में 6 महीनों के लिए खुलते हैं. इन 6 महीनों में लाखों श्रद्धालु इस पवित्र धाम के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. मंदिर के कपाट खोलने के लिए बाकायदा मुहूर्त निकलता है और पूरे विधि-विधान से कपाट खोले जाते हैं. प्रथम दर्शन के लिए भक्‍तगण पलकें बिछाए बैठे रहते हैं. लेकिन कम ही लोग ये बात जानते हैं बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की एक विशेष प्रक्रिया है, जिसमें तीन चाबियों का इस्तेमाल होता है? जब ये 3 चाबियां इकट्ठी होती हैं तभी कपाट खुलते हैं.

यह भी पढ़ें: मई में राहु-केतु, गुरु समेत 6 ग्रह-गोचर, तड़प जाएंगे 5 राशि वाले लोग; दोस्‍त भी बन जाएंगे दुश्‍मन!

सदियों पुरानी है परंपरा

3 चाबियों से बद्रीनाथ धाम मंदिर के पट खोलने की परंपरा सदियों पुरानी है. इस परंपरा से बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की पूरी तय प्रक्रिया का पालन किया जाता है. इसके लिए सबसे पहले वसंत पंचमी के दिन, टिहरी के महाराजा के दरबार में विद्वानों द्वारा पंचांग गणना के बाद कपाट खुलने की तिथि और समय निश्चित किया जाता है. इसके बाद, तीन अलग-अलग स्थानों से तीन चाबियां लाई जाती हैं, फिर तय किए गए शुभ मुहूर्त में कपाट खोले जाते हैं.

यह भी पढ़ें: किस दिन जन्‍मे बच्‍चे सबसे ज्‍यादा भाग्‍यशाली होते हैं?

किसके पास होती हैं ये 3 चाबियां?

पहली चाबी- पहली चाबी टिहरी राजपरिवार के प्रतिनिधि के पास होती है, जो बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से ताला खोलता है.

दूसरी चाबी- यह चाबी हक-हकूकधारी बामणी गांव के भंडारी थोक के पास होती है.

तीसरी चाबी- यह चाबी बामणी गांव के मेहता थोक के पास होती है.

तय मुहूर्त से पहले ये तीनों चाबियां मंदिर में पहुंच जाती हैं और फिर विधि-विधान से कपाट खोले जाते हैं. बर्फबारी के दिनों में जब मंदिर 6 महीनों के लिए बंद रहता है, तब यही संबंधित लोग चाबियों की सुरक्षा करते हैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}