Kaal Sarp Dosh Upay on Mauni Amavasya 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कालसर्प दोष को कुंडली के सबसे खतरनाक दोषों में से एक माना गया है. जिनकी कुंडली में यह दोष होता है, उनका जीवन कठिनाइयों और संघर्षों से भरा होता है. इस दोष के प्रभाव से व्यक्ति के महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरे नहीं होते, जिससे उनके मन में निराशा का भाव रहता है. इसके अलावा ऐसे जातकों को कार्यस्थल पर समस्याओं और व्यवसाय में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. कालसर्प दोष से प्रभावित लोगों के लिए मौनी अमावस्या का दिन विशेष फलदायी माना जाता है. आइए जानते हैं इस दोष से मुक्ति के 5 कुछ प्रभावी उपाय.
नाग-नागिन की पूजा
मौनी अमावस्या के दिन चांदी के नाग-नागिन की पूजा करें. पूजा के बाद नाग-नागिन के इन स्वरूपों को सफेद फूलों के साथ किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने से कालसर्प दोष के प्रभाव में कमी आती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव होते हैं.
पवित्र नदी में स्नान और शिव पूजा
मौनी अमावस्या पर किसी पवित्र नदी में स्नान करें. ऐसा करने के बाद भगवान शिव का पूजन करें और शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा से कालसर्प दोष का प्रभाव कम हो सकता है.
तुलसी की पूजा
मौनी अमावस्या के दिन शाम के समय तुलसी के नजदीक घी का दीया जलाएं. इतना करने के बाद तुलसी की 108 परिक्रमा करें. मौनी अमावस्या के दिन इस उपाय को करने से हर प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है.
ईशान कोण में दीपक जलाएं
मौनी अमावस्या पर घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में शाम के समय गाय के घी का दीपक जलाएं. दीपक में रुई की बत्ती के स्थान पर लाल धागे का इस्तेमाल करें. इसके बाद दीपक में केसर की पत्तियां डालें. ऐसा करने से कालसर्प दोष से राहत मिलती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
महामृत्युंजय मंत्र का जाप और अभिषेक
मौनी अमावस्या के दिन 1008 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. साथ ही भगवान शिव का पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, और गंगाजल) से अभिषेक करें. यह उपाय सुख, सौभाग्य और आर्थिक समृद्धि में वृद्धि करता है.
मौनी अमावस्या पर बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार मौनी अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग बनने जा रहा है. मान्यता है कि इस योग में किए गए कार्यों में अपार सफलता प्राप्त होती है. साथ ही इस विशेष योग में पूजा-अर्चना करने से भक्तों को कई गुना अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है. मौनी अमावस्या के दिन यह शुभ योग 9 फरवरी 2024 को सुबह 7:05 बजे से शुरू होकर देर रात 11:29 बजे तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)