Ank Jyotish: कुछ लोग जन्म से ही बेहद धनवान होते हैं, जबकि कुछ लोग बेहद साधारण परिवेश में जन्म लेकर भी कुछ ही सालों में करोड़पति बन जाते हैं और आगे चलकर खूब संपत्ति अर्जित करते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार जिन व्यक्तियों का मूलांक 5 और भाग्यांक 6 होता है, उन पर विशेष रूप से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. न्यूमेरोलॉजिस्ट्स का मानना है कि ये दोनों अंक लक्ष्मी जी के प्रिय होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उन भाग्यशाली लोगों के बारे में.
5 और 6 वाले होते हैं भाग्यशाली
अंक 5 और 6 की युति को अत्यंत भाग्यशाली माना जाता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, प्रत्येक अंक की अपनी विशेष ऊर्जा और ईश्वरीय संबंध होता है. अंक 5 और 6 पर विशेष रूप से माता लक्ष्मी का वास माना गया है और इन अंकों का स्वामी ग्रह शुक्र होता है.
हालांकि, हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य और प्रयासों के अनुसार ही आगे बढ़ता है. झोपड़ी में जन्मा व्यक्ति यदि अपने कर्म पर विश्वास रखे तो वह निश्चित ही अपने जीवन में आर्थिक सफलता हासिल कर सकता है. यह सफलता उसकी क्षमता के अनुसार होगी, लेकिन प्रगति तय है.
मूलांक कैसे जानें?
अपने मूलांक को जानने के लिए जन्म तिथि के अंकों को जोड़ना होता है. जैसे, यदि किसी का जन्म 31 तारीख को हुआ है, तो 3 + 1 = 4, यानी उनका मूलांक 4 होगा. इसी तरह हर अंक का संबंध किसी ग्रह और देवता से होता है. जैसे मूलांक 1 सूर्य का होता है, जबकि मूलांक 5 और भाग्यांक 6 वाले लोगों पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मानी जाती है.
5 और 6 वाले इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपका मूलांक 5 और भाग्यांक 6 है, तो आपको विशेष रूप से स्वच्छता और साफ-सुथरे विचारों पर ध्यान देना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी की कृपा और भी अधिक बनी रहती है. यह जरूरी नहीं कि आप महंगे या ब्रांडेड कपड़े पहनें, लेकिन जो भी पहनें, वह साफ और व्यवस्थित होना चाहिए. ऐसा करने से मन और शरीर दोनों की पवित्रता आपको और भी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मददगार होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)