trendingNow12760227
Hindi News >>धर्म
Advertisement

क्‍यों इतनी खास मानी गई है अपरा एकादशी? महत्‍व जान लेंगे तो जरूर करेंगे ये काम

Apara Ekadashi 2025: ज्‍येष्‍ठ महीने के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी कहते हैं. अपरा एकादशी बहुत महत्‍वपूर्ण मानी जाती है, लेकिन इस बार इस दिन कुछ खास योग बनने से यह और भी विशेष हो गई है.

क्‍यों इतनी खास मानी गई है अपरा एकादशी? महत्‍व जान लेंगे तो जरूर करेंगे ये काम
Shraddha Jain|Updated: May 16, 2025, 10:37 AM IST
Share

Ekadashi May 2025: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास की पहली एकादशी को अपरा एकादशी कहते हैं. अपरा एकादशी का व्रत रखना बेहद पुण्‍यदायी माना जाता है. यह कई पापों से मुक्ति दिलाता है. मान्‍यता है कि अपरा एकादशी व्रत करने से ब्रह्म हत्‍या जैसे घोर पाप तक से मुक्ति पाई जा सकती है. इस साल तो अपरा एकादशी पर ऐसे शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जो अपार धन-समृद्धि दिलाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: जून से शुक्र का गोचर कराएगा मौज, होगी धन की बारिश, मौसम की तरह तेजी से बदलेगी जिंदगी!

अपरा एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, अपरा एकादशी तिथि का 22 मई को रात 1 बजकर 13 मिनट पर प्रारंभ होगी और 23 मई को रात में 11 बजकर 30 मिनट पर समाप्‍त होगी. उदयातिथि के अनुसार अपरा एकादशी का व्रत 23 मई 2025, शुक्रवार को होगा. वहीं अपरा एकादशी व्रत का पारण 24 मई को द्वादशी तिथि के दिन किया जाएगा.  

यह भी पढ़ें: यूं ही नहीं दुनिया भर की दौलत-शोहरत पा लेते हैं ये 2 राशि वाले लोग, जीवन भर क्रूर ग्रह 'राहु' रहते हैं मेहरबान

अपरा एकादशी पर शुभ योग

इस साल अपरा एकादशी के दिन आयुष्मान योग और प्रीति योग का शुभ संयोग बन रहा है. साथ ही बुध भी गोचर करके वृषभ राशि में जा रहे हैं. जिससे वृषभ राशि में बुधादित्य राजयोग बनेगा. यह सभी योग भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की अपार कृपा दिलाएंगे. धन-समृद्धि बढ़ेगी. साथ ही अपरा एकादशी के दिन शुक्रवार होने से यह मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा पाने का खास मौका भी है.

यह भी पढ़ें: बेहद अशुभ होता है घर में लगा ऐसा दरवाजा, कभी प्रवेश नहीं करतीं धनलक्ष्‍मी!

अपरा एकादशी व्रत और पूजा विधि

अपरा एकादशी से एक दिन पहले सात्विक भोजन ही करें. फिर अपरा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. फिर भगवान विष्णु का ध्यान करके व्रत का संकल्‍प लें. फिर पूजा स्‍थल को साफ करें. गंगाजल छिड़क कर शुद्ध करें. लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं. चौकी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की तस्वीर विराजमान करें. भगवान का अभिषेक करें. वस्‍त्र-आभूषण और फूलों से श्रृंगार करें. हल्‍दी, चंदन, अक्षत से तिलक करें. धूप-दीप करें. मिठाई-फलों का भोग लगाएं. अपरा एकादशी व्रत की कथा पढ़ें. आखिर में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आरती करें.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}