trendingNow12769546
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी आज, व्रत-पूजा के साथ कर लें लक्ष्‍मी प्राप्ति के उपाय, मिलेगा धन-समृद्धि का डबल वरदान

Apara Ekadashi Ke Upay: अपरा एकादशी व्रत आज 23 मई, शुक्रवार को रखा जा रहा है. शुक्रवार के दिन एकादशी पड़ने के कारण यह और भी खास हो गया है. आज धन प्राप्ति के लिए भगवान विष्‍णु के साथ मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के उपाय जरूर कर लेना चाहिए.

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी आज, व्रत-पूजा के साथ कर लें लक्ष्‍मी प्राप्ति के उपाय, मिलेगा धन-समृद्धि का डबल वरदान
Shraddha Jain|Updated: May 23, 2025, 07:49 AM IST
Share

Dhan pane ke ekadashi ke Upay: ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी मनाई जाती है. इसे अचला एकादशी भी कहा जाता है. अपरा एकादशी व्रत पापों का नाश करने और मोक्ष की प्राप्ति के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है. धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार अपरा एकादशी व्रत रखने से राजसूय यज्ञ, अश्वमेध यज्ञ करने जितना पुण्‍य प्राप्‍त होता है. पंचांग के अनुसार अपरा एकादशी तिथि 22 मई को रात 01:12 बजे से लेकर 23 मई को रात 10:29 बजे तक है. उदया‍तिथि के आधार पर अपरा एकादशी का व्रत शुक्रवार, 23 मई यानी आज रखा जाएगा. वहीं एकादशी व्रत का पारण 24 मई को सुबह 05.26 बजे से 08:11 बजे के बीच किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पैदाइशी भाग्‍यवान होते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, लक्ष्‍मी जी के साथ कुबेर भी बरसाते हैं धन

अपरा एकादशी व्रत पूजा

अपरा एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्‍णु प्रसन्‍न होते हैं. एकादशी के दिन भगवान विष्‍णु की विधिपूर्वक पूजा करें, पूजा में तुलसी दल का भोग जरूर लगाएं. साथ ही शाम गरीबों को दान करें. इससे सुख-समृद्धि, सौभाग्‍य बढ़ता है. साथ ही लक्ष्‍मी जी की पूजा जरूर करें.

यह भी पढ़ें: 8 साल अतिचारी रहेंगे गुरु, किन राशियों पर करेंगे अत्‍याचार, किसे देंगे धन के भंडार? जानें सभी पर प्रभा

इन उपायों लक्ष्‍मी जी को करें प्रसन्‍न

चूंकि एकादशी तिथि भगवान विष्‍णु को समर्पित है और शुक्रवार का दिन उनकी पत्‍नी और धन की देवी लक्ष्‍मी जी को समर्पित है. ऐसे में इन दोनों का एकसाथ पड़ना बेहद शुभ है. लिहाजा एकादशी व्रत रखने और पूजा करने के साथ-साथ मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के उपाय भी कर लें.

- शुक्रवार की को सफेद या गुलाबी कपड़े पहनकर मां लक्ष्‍मी की विधि-विधान से पूजा करें. लक्ष्‍मी जी को अक्षत, फूल आदि अर्पित करें. धूप, दीप करें. भोग में मखाने की खीर या अन्‍य कोई दूध की मिठाई अर्पित करें. चूंकि आज एकादशी के दिन चावल खाना और बनाना वर्जित होता है इसलिए चावल की खीर का भोग ना लगाएं.

यह भी पढ़ें: अपरा एकादशी पर बुधादित्‍य योग का अद्भुत संयोग, कुबेर खोल देंगे खजाना, 5 राशि वालों की रोज होगी मौज

- लक्ष्‍मी जी को पूजा में गुड़हल के फूल और एक लौंग अर्पित करें. यह टोटका घर से दरिद्रता को दूर रखता है.

- शुक्रवार को कपूर जलाकर मां लक्ष्‍मी की आरती करें और पूरे घर में कपूर का धुआं दिखाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और धन लाभ होता है.

- लक्ष्‍मी जी को प्रसन्‍न करने के लिए कमल गट्टे की माला से लक्ष्‍मी मंत्र का जाप करें.

- गाय को मीठी रोटी खिलाएं, कन्‍याओं को भोजन कराएं.

यह भी पढ़ें: 72 घंटों में शुरू होगा 3 राशि वालों का बुरा वक्‍त, नौकरी-व्‍यापार में आएंगी मुश्किलें, रोज घटेगा धन!

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}