Married For Women Astro Tips: वैदिक शास्त्रों और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गृहस्थ जीवन को सुखी व समृद्ध बनाने के लिए घर के सदस्यों खासकर स्त्री पुरुष को कुछ नियम और सिद्धांतों का पालन जरूर करना चाहिए. ध्यान दें कि किसी महिला को उसके घर की लक्ष्मी माना जाता है. ऐसे में महिला को कुछ काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए नहीं उस घर को परेशानियां घेर लेती हैं और फिर धन हानि भी होने लगती है. आइए जानें कौन से 5 काम किसी महिला को हीं करने चाहिए.
अपमानजनक या कठोर शब्द
धार्मिक मान्यता के अनुसार पति, सास-ससुर और परिवार के सभी सदस्यों केलिए कठोर या अपमानजनक शब्द कभी नहीं निकालने चाहिए. इससे घर का वातावरण बहुत अशांत हो जाता है जिससे लक्ष्मी उस घर से नाराज होकर निकल जाती हैं. आर्थिक नुकसान या मानसिक अशांति ऐसे घरों में बनी रहती है.
घर की गोपनीय बातें बाहर बताना
किसी भी पत्नी को पति के घर परिवार की कोई भी गोपनीय बातें बाहर के लोगों तक नहीं पहुंचानी चाहिए. जैसे आर्थिक स्थिति या कोई पारिवारिक विवाद या फिर व्यक्तिगत मनमुटाव. ऐसा करने से परिवार की प्रतिष्ठा व धन की बर्बादी होती है.
सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाना
गरुड़ पुराण और स्कंद पुराण के अनुसार सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू न लगाएं. मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से घर से नाराज होकर लक्ष्मी जी चली जाती हैं. धन की हानि होने लगती है. ऐसे में घर की महिला हो या कोई और सदस्य, झाड़ू लगाने के समय का ध्यान रखें.
पति या परिवार का सम्मान न करना
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पत्नी को पति और परिवार को सम्मान और प्रेम देना चाहिए. पति का अपमान करने से घर की सुख-शांति खत्म होती है और लगातार धन की कमी होने लगती है. गरुड़ पुराण के अनुसार पति-पत्नी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए. यही परिवार की समृद्धि का आधार है.
अनावश्यक खर्च और आलस
आलस्य और फिजूलखर्ची से धन का नाश होता है. लक्ष्मी पुराण और गरुड़ पुराण की मानें तो पत्नी को घर के धन का प्रबंधन बड़ी ही बुद्धिमानी के साथ करना चाहिए. अनावश्यक खर्च से बचें और आलस न करें. नहीं तो परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो सकती है.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Mangalwar Ke Upay: नीलकंठ के पंख का एक टोटका बना देगा बच्चे की जिंदगी! मंगलवार के ये अचूक उपाय करें