trendingNow12669773
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

होली बाद शुरू होगा इन 3 राशि वालों का स्वर्णिम काल, शनि-गोचर से अचानक पलटेगी तकदीर

Shani Gochar 2025 After Holi: होली के बाद शनि देव कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि के इस गोचर से तीन राशि वालों का स्वर्णिम समय शुरू होगा. आइए जानते हैं कि शनि-गोचर से किन राशियों की किस्मत पलटेगी. 

होली बाद शुरू होगा इन 3 राशि वालों का स्वर्णिम काल, शनि-गोचर से अचानक पलटेगी तकदीर
Dipesh Thakur|Updated: Mar 05, 2025, 01:04 PM IST
Share

Shani Gochar 2025 After Holi: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. इसके ठीक 15 दिन बाद यानी 29 मार्च को शनि देव का राशि परिवर्तन होगा. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 29 मार्च को शनि देव कुंभ से मीन राशि में गोचर करेंगे. शनि के मीन राशि में जाने के बाद 3 राशियों को खूब लाभ होगा. आइए जानते हैं कि होली के बाद किन तीन राशि वालों का स्वर्णिम समय शुरू होगा और शनि के गोचर से जीवन में क्या बड़ा बदलाव आएगा.

कर्क राशि

शनि के गोचर के बाद कर्क राशि वालों को पूरे साल लाभ मिलेगा. इस दौरान भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. इसके साथ ही इस राशि में धन लाभ के कई योग बनेंगे. रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे. शनि देव की कृपा दृष्टि से घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा. कारोबार में आर्थिक विस्तार होगा. नौकरीपेशा वालों को अचानक बड़ा लाभ हो सकता है. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का भरपूर साथ और सहयोग मिलेगा. 

वृश्चिक राशि 

होली के बाद शनि के गोचर से करियर और कारोबार में खूब मुनाफा प्राप्त होगा. इस दौरान किसी पुराने निवेश से बड़ा धन लाभ होगा. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. अटका हुआ धन मिल सकता है. इसके साथ ही नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. करियर के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा होगी. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. 

मकर राशि

शनि के मीन राशि में जाने से मकर राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी. शनि देव की कृपा से सेहत संबंधी परेशानियां दूर होंगी. इस महीने के बाद बिगड़े काम बनेंगे. नए कार्य की शुरुआत के लिए यह समय उत्तम रहेगा. कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. माता-पिता का पूरा-पूरा साथ और सहयोग मिलेगा. दांपत्यजीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन या इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है. शनि देव की कृपा प्राप्त होती रहेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}