Ekadashi par Tulsi ke Upay: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है. इसमें ज्येष्ठ मास की दोनों एकादशी तो विशेष होती है. पहली एकादशी अपरा एकादशी और दूसरी एकादशी निर्जला एकादशी कहलाती है. 23 मई 2025, शुक्रवार को अपरा एकादशी है, इसे अचला एकादशी भी कहते हैं. वहीं 6 जून को निर्जला एकादशी है. इन दोनों एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें, व्रत रखें. साथ ही तुलसी के कुछ उपाय कर लें. ऐसा करने से भगवान विष्णु सौभाग्य का वरदान देंगे, साथ ही धनलक्ष्मी पैसों की बारिश करेंगी. जानिए धन पाने के एकादशी के तुलसी के उपाय.
यह भी पढ़ें: 72 घंटों में शुरू होगा 3 राशि वालों का बुरा वक्त, नौकरी-व्यापार में आएंगी मुश्किलें, रोज घटेगा धन!
एकादशी के तुलसी के उपाय
- भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है और उनके भोग में तुलसी दल अनिवार्य तौर पर शामिल करें. तुलसी के पौधे में लक्ष्मी जी का वास होता है. लेकिन ध्यान रहे कि एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को स्पर्श ना करें, ना ही पत्तियां तोड़ें.
- मनोकामना पूर्ति के लिए अपरा एकादशी के दिन अपनी लंबाई जितना लंबा कलावा ले लें. फिर तुलसी जी को अपनी मनोकामना बताते हुए यह कलावा तुलसी के पौधे में बांध दें. जब आपकी मनोकामना पूरी हो जाए तो कलावा खोलकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर खूब धन-समृद्धि देते हैं.
यह भी पढ़ें: भिखारी बना देते हैं पुरुषों द्वारा किए गए ये काम, घर में नहीं टिकता रुपया-पैसा, पूरी फैमिली ढोती है कर्ज का बोझ
- धन-समृद्धि और सौभाग्य पाने के लिए अपरा एकादशी के दिन पीले रंग का धागा लें और उसमें 108 गांठ लगा लें. फिर इसे तुलसी के पौधे के चारों ओर बांध दें. तुलसी के पौधे की विधिवत पूजा करें साथ ही अपनी मनोकामना कहें. तेजी से आपके दिन बदल जाएंगे.
- एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाने की मनाही होती है. लेकिन शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी हमेशा आपके घर में ही वास करेंगी और खूब बरकत देंगी. जिस घर में रोजाना सुबह-शाम तुलसी की पूजा होती है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.
यह भी पढ़ें: 8 साल अतिचारी रहेंगे गुरु, किन राशियों पर करेंगे अत्याचार, किसे देंगे धन के भंडार? जानें सभी पर प्रभाव
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)