trendingNow12797554
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

बढ़ने वाली है कोरोना महामारी, मंदी भी आएगी! गुप्‍त नवरात्रि में माता की सवारी दे रही खौफनाक संकेत

Gupt Navratri June 2025: आषाढ़ महीने में गुप्‍त नवरात्रि पड़ती हैं. जिसमें 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है. गुप्‍त नवरात्रि में माता के आगमन की सवारी दहला देने वाले संकेत दे रही है. 

बढ़ने वाली है कोरोना महामारी, मंदी भी आएगी! गुप्‍त नवरात्रि में माता की सवारी दे रही खौफनाक संकेत
Shraddha Jain|Updated: Jun 12, 2025, 02:50 PM IST
Share

Ashadha Navratri 2025: हिंदी कैलेंडर का चौथा महीना आषाढ़ 12 जून से शुरू हो गया है. आषाढ़ महीने में गुप्‍त नवरात्रि पर्व मनाया जाता है. इन 9 दिनों में 10 महाविद्याओं की पूजा-आराधना की जाती है. साल में पड़ने वाली कुल 4 नवरात्रि में 2 गुप्‍त नवरात्रि और 2 प्रत्‍यक्ष नवरात्रि होती हैं. इसमें पहली गुप्‍त नवरात्रि आषाढ़ महीने में आती हैं. इस साल आषाढ़ की गुप्‍त नवरात्रि की शुरुआत 26 जून से हो रही है. 

गुप्‍त नवरात्रि में माता की सवारी 

मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा धरती पर भक्‍तों के बीच आती हैं. नवरात्रि के पहले दिन माता का आगमन होता है और 9वें दिन प्रस्‍थान करती हैं. नवरात्रि की शुरुआत किस दिन हो रही है, उससे तय होता है कि माता की सवारी क्‍या होगी? साथ ही हर सवारी खास संकेत भी देती है. इसका देश-दुनिया और लोगों के जीवन पर बड़ा असर पड़ता है. इस साल आषाढ़ माह की गुप्‍त नवरात्रि 26 जून से प्रारंभ होकर 4 जुलाई को समाप्‍त होंगी. 

यह भी पढ़ें: आज से इन 4 राशि वालों का बुरा वक्‍त शुरू! गुरु अस्‍त देंगे भयंकर कष्‍ट, 9 जुलाई तक होगा बुरा हाल

पालकी में सवार होकर आएंगी मां दुर्गा 

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जिस दिन कलश स्थापना होती है, उसी दिन के अनुसार मां की सवारी तय होती है. इस साल 26 जून गुरुवार को घटस्थापना होगी. इसके मुताबिक गुप्‍त नवरात्रि में मां दुर्गा पालकी (डोली) में सवार होकर धरती पर आएंगी.

यह भी पढ़ें: शुरू होने वाला है आषाढ़ का महीना, इन 30 दिनों में ना करें ये काम, नष्‍ट हो जाएंगे सारे पुण्‍य

आएगी महामारी और मंदी 

धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार मां दुर्गा का पालकी से आगमन पृथ्‍वीवासियों के लिए अच्‍छा नहीं माना जाता है. माता का पालकी या डोली में आगमन महामारी आने का संकेत है. साथ ही यह अर्थव्यवस्था में गिरावट या मंदी आने का संकेत भी देती है. इसके अलावा हिंसा, आपदाएं बढ़ने का अंदेशा भी देती है. ऐसे में 4 जुलाई के बाद देश-दुनिया में महामारी, मंदी के बढ़ने की आशंका पैदा हो रही है. 

यह भी पढ़ें: किस दिन सोना खरीदना बेहद अशुभ, घर से चली जाती है बरकत, रूठ जाती हैं मां लक्ष्‍मी!

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Read More
{}{}