Zodiac Signs Lucky Colors: कुंडली के ग्रह, राशि के आधार पर शुभ रंग का इस्तेमाल करना बहुत लाभ देता है. इससे किस्मत के बंद दरवाजे भी खुलने लगते हैं, सुख-समृद्धि मिलती है, रिश्ते बेहतर होते हैं, ग्रहों का शुभ फल मिलने लगता है. देवी-देवता भी कृपा करते हैं. इससे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. जानिए ज्योतिष के अनुसार किस राशि के जातक के लिए कौनसा रंग शुभ होता है.
यह भी पढ़ें: अगले 5 महीने इन 4 राशि वालों को करेंगे मालामाल, बाबा वेंगा ने बताईं साल 2025 की सबसे अमीर राशियां, आसमान छुएगी शोहरत!
ज्योतिष के अनुसार, मेष, सिंह और धनु राशि राशि के जातकों के लिए लाल, केसरिया और सुनहरा रंग का उपयोग करना बेहद शुभ होता है. दरअसल, इन राशियों पर मंगल और सूर्य का प्रभाव अधिक होता है और लाल व केसरिया रंग इन ग्रहों से संबंधित हैं.
विशेष तौर पर जब किसी जॉब के इंटरव्यू, प्रतियोगिता परीक्षा, निर्णयात्मक मीटिंग्स में जाएं तो मेष, सिंह और धनु राशि के जातक लाल, केसरिया या सुनहरे रंग के कपड़े पहनें या साथ में रुमाल रखें. इससे उनका तेज बढ़ेगा. कॉन्फिडेंस व आत्मबल बढ़ता है.
सफेद, हल्का हरा और रॉयल ब्लू
ज्योतिष के अनुसार वृषभ, कन्या और मकर राशि के जातकों के लिए हरा और नीला रंग शुभ होता है. विशेष तौर पर वृषभ राशि के जातक उजले हुए सफेद रंग का भी इस्तेमाल करें, वे घर में झक सफेद रंग के कपड़े, टॉवल, बेडशीट आदि का इस्तेमाल करें. इससे शुक्र ग्रह मजबूत होकर उन्हें खूब धन-वैभव देगा. वहीं हल्का हरा और नीला रंग क्रमश: बुध व शनि का प्रतिनिधित्व करते हैं. खास मौकों पर इन्हीं रंगों के कपड़े पहनने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण लगने का समय नजदीक, भारत में कब से कब तक दिखेगा और कैसा होगा असर? एक क्लिक में जानें डिटेल्स
आसमानी, सिल्वर और काला रंग
मिथुन और कुंभ राशि पर बुध और शनि का संयुक्त प्रभाव होता है. लिहाजा ये जातक खास मौकों पर आसमानी, स्लेटी और सिल्वर रंग का उपयोग करें. इससे वे मानसिक तौर पर स्पष्ट रहेंगे और सही निर्णय ले पाएंगे.
सफेद, हल्का गुलाबी और पीला रंग
कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों के लिए सफेद, हल्का गुलाबी और पीला रंग पहनना अच्छा रहेगा. इससे उन्हें चंद्रमा, गुरु और मंगल ग्रह शुभ फल देते हैं. इससे उन्हें मानसिक शांति मिलेगी. भाग्य का साथ मिलेगा.
कैसे करें शुभ रंगों का इस्तेमाल
शुभ रंगों का इस्तेमाल करने के लिए उस रंग के कपड़े, रूमाल, पेन, डायरी या बैग का उपयोग कर सकते हैं. उस विशेष रंग का रुमाल हमेशा अपने पास रख सकते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)