Baba Vanga Prediction for 2025: बाबा वैंगा बुल्गारिया की एक महिला थीं. कहते हैं कि उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. इसके बावजूद उन्हें भविष्य में होने वाली घटनाओं को भांप लेने की क्षमता थी. वैंगा के समर्थकों के अनुसार, उन्होंने अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले, ISIS का उदय समेत कई भविष्यवाणियां की, जो बाद में सटीक साबित हुईं. हालांकि उनकी कई भविष्यवाणियां गलत भी साबित हुईं. बाबा वैंगा के समर्थक उन्हें 'बाल्कन का नास्त्रेदमस' भी कहते हैं.
टेलीपैथी से बात कर सकेंगे लोग!
बाबा वैंगा की 1996 में मौत हो गई थी. लेकिन उनकी ओर से कही गई भविष्यवाणियां कथित तौर पर अब भी उनके समर्थकों की ओर से जारी की जाती हैं. वैंगा ने साल 2025 को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. उनके अनुसार, इस साल मानव टेलीपैथी की दिशा में तेजी से काम होगा. यानी टेलीफोन या मोबाइल फोन की जरूरत नहीं होगी बल्कि मनुष्य ध्यान लगाकर ही टेलीपैथी के जरिए एक दूसरे से बात कर सकेगा. इससे आपसी संचार में क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है.
मानवों से संपर्क साधेंगे एलियंस?
वैंगा की इस साल को लेकर दूसरी भविष्यवाणी और भी हैरान करने वाली है. वैंगा के मुताबिक, इस साल दूसरे ग्रहों पर रह रहे एलियंस मनुष्य से संपर्क करने की कोशिश करेंगे. बाबा वैंगा से पहले कथित तौर पर ऐसी ही भविष्यवाणी फ्रांस का भविष्यवेत्ता नास्त्रेदमस भी कर चुका है. नास्त्रेदमस के अनुसार वर्ष 2025 में वह समय आएगा, जब अन्य ग्रहों के प्राणी पृथ्वी पर रहने वाले मानवों से संपर्क स्थापित करेंगे.
मनुष्यों और पृथ्वी पर क्या पड़ेगा असर?
हालांकि एलियंस हमसे कैसे संपर्क करेंगे. क्या वे कम्युनिकेशन डिवाइस से मैसेज भेजेंगे या टेलीपैथी के जरिए संपर्क साधेंगे. इसके बारे में भविष्यवाणी में कुछ नहीं कहा गया है. यह भी नहीं बताया गया है कि इसका मानव और पृथ्वी पर क्या प्रभाव पड़ेगा. लेकिन यह सत्य है कि दुनिया भर के वैज्ञानिक दूसरे ग्रहों पर जीवन की लंबे अरसे से खोज करते आ रहे हैं. ऐसे में यदि एलियंस और मानव में पहला संपर्क स्थापित हो जाता है तो इससे विज्ञान के क्षेत्र में जबरदस्त तरक्की हो जाएगी.
यूरोप में क्षेत्रीय संघर्ष भड़कने की आशंका
बाबा वैंगा ने 2025 को लेकर कुछ अन्य भविष्यवाणियां भी की हैं. इनमें 2025 में यूरोप में बड़े संघर्ष की आशंका जताई गई है. यह संघर्ष किन देशों के बीच होगा और कौन इसके दायरे में आएंगे, इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन यूरोप में जिस तरह रूस और यूक्रेन के बीच पिछले ढाई साल से युद्ध चल रहा है. ऐसे में यदि दोनों में से कोई भी पक्ष अतिरंजित कदम उठा लेता है तो संघर्ष फैलते देर भी नहीं लगेगी. इसके साथ ही दुनिया में इस साल एक बड़ी प्राकृतिक आपदा आने की भी भविष्यवाणी की गई है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं