trendingNow12108191
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

पढ़ाई-लिखाई, करियर में मिलेगी सफलता, बसंत पंचमी के दिन कर लें राशि के अनुसार उपाय

Basant Panchami Upay: बसंत पंचमी 14 फरवरी, बुधवार को है. इस दिन सरस्‍वती पूजा करने का बड़ा महत्‍व है. इस दिन बागेश्वरी जयंती भी मनाई जाती है. बसंत पंचमी के दिन राशि के अनुसार किए गए उपाय शिक्षा, करियर में बहुत लाभ दे सकते हैं. 

पढ़ाई-लिखाई, करियर में मिलेगी सफलता, बसंत पंचमी के दिन कर लें राशि के अनुसार उपाय
Shraddha Jain|Updated: Feb 13, 2024, 11:41 AM IST
Share

Basant Panchami Rashi Anusar Upay: माघ शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी का उत्सव मनाया जाता है. इस दिन मां सरस्‍वती प्रकट हुईं थीं. इसे श्रीपंचमी भी कहते हैं और बागेश्वरी जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. बसंत पंचमी के दिन ज्ञान, संगीत, शिक्षा और बुद्धि की प्राप्ति के लिए मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन धर्म-शास्‍त्रों में बताए गए  उपाय करने से शिक्षा, करियर में सफलता मिलती है, बुद्धिमत्‍ता, एकाग्रता बढ़ती है. कला-संगीत से जुड़े लोगों के लिए भी यह उपाय बहुत लाभ दे सकते हैं. आइए जानते हैं बसंत पंचमी के राशि अनुसार उपाय. 

मेष राशि : बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा करें और सरस्वती कवच पाठ करें. 

वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातक सरस्‍वती माता की पूजा करें, उन्‍हें सफेद चंदन का तिलक लगाएं और फूल अर्पित करें. 

मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातक इस हरे रंग का पेन खरीदें. जहां तक संभव हो इसका उपयोग भी करें. 

कर्क राशि : कर्क राशि के जातक देवी सरस्‍वती की पूजा करें, उन्‍हें केसर खीर का भोग लगाएं. 

सिंह राशि : सिंह राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन सरस्‍वती पूजा के बाद गायत्री मंत्र का भी जाप करें. 

कन्या राशि : कन्‍या राशि के जातक गरीब-जरूरतमंद बच्‍चों को कॉपी-किताब, पेन आदि शिक्षण सामग्री भेंट करें. 

तुला राशि : तुला राशि के लोग ब्राह्मण को सफेद कपड़े दान कर सकते हैं. 

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना करें, साथ ही उन्‍हें पूजा में लाल रंग का पेन अर्पित करें. 

धनु राशि : धनु राशि के जातक सरस्‍वती माता को पीले रंग की मिठाई अर्पित करें. जैसे- केसर खीर, बेसन के लड्डू आदि. 

मकर राशि : मकर राशि के जातक गरीबों को चावल दान करें. 

कुंभ राशि : कुंभ राशि के लोग सरस्‍वती जी कृपा पाने के लिए गरीब बच्‍चों को शिक्षण सामग्री दान करें. 

मीन राशि : मीन राशि के जातक कन्‍याओं को पीले रंग के कपड़े या पीली मिठाई दान करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं­­ करता है.) 

Read More
{}{}