Bat in Home is good or bad: घर में चूहे, छिपकली, छछूंदर, सांप, चींटी, चिडि़या, कबूतर आदि का आना खास संकेत देता है. घर में इन जीवों का आना भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं का इशारा देता है. चमगादड़ वैसे तो आमतौर पर कम ही नजर आती है लेकिन यदि घर में चमगादड़ आए तो इस बात की अनदेखी ना करें. ऐसा होना सामान्य बात नहीं है और यह खास संकेत देता है.
यह भी पढ़ें: अगले 5 महीने इन 4 राशि वालों को करेंगे मालामाल, बाबा वेंगा ने बताईं साल 2025 की सबसे अमीर राशियां, आसमान छुएगी शोहरत!
घर में चमगादड़ का आना शुभ या अशुभ
हिंदू धर्म, वास्तु शास्त्र में चमगादड़ का घर में आना अच्छा नहीं माना गया है. यहां तक कि इस्लाम में भी घर में चमगादड़ का आना या रहना अच्छा नहीं माना गया है. चमगादड़ हमेशा खंडहरों, गुफाओं या सुनसान जगहों पर रहती हैं, जहां नकारात्मकता रहती है. ऐसे जीवों का हंसते-बसते घर में आना अच्छा नहीं माना जाता है. जानिए चमगादड़ का घर में आना क्या संकेत देता है?
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में चमगादड़ प्रवेश करे तो यह इशारा है कि आपको निकट भविष्य में आर्थिक समस्या हो सकती है. आपको धन हानि हो सकती है, कर्ज लेने की नौबत आ सकती है या आय में रुकावट हो सकती है.
- यदि चमगादड़ बार-बार घर में आए तो यह परेशानी वाली बात है और सतर्क हो जाना चाहिए. वरना यह आपकी जमापूंजी भी संकट में पड़ सकती है. ध्यान रखें कि आपकी जमापूंजी कोई चुराए ना, ठगी ना हो. ना कोई जोखिम भरा निवेश करें.
- घर में चमगादड़ का आना नकारात्मकता बढ़ाता है. ऐसे घर में मनहूसियत छा जाती है. लोग तनाव में रहते हैं, उनकी तरक्की रुक जाती है. उनका सुकून खो जाता है. घर में झगड़े-कलह होती है. अपशकुन होने का खतरा रहता है.
- साथ ही चमगादड़ में कई तरह के खतरनाक बैक्टीरिया भी पाए जाते हैं. जिससे चमगादड़ के घर में आने से संक्रमण या बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण लगने का समय नजदीक, भारत में कब से कब तक दिखेगा और कैसा होगा असर? एक क्लिक में जानें डिटेल्स
क्या करें चमगादड़ घर में आए तो...
चमगादड़ घर में आए तो बाहर कर दें, लेकिन उसे मारने नहीं. साथ ही घर में खूब साफ-सफाई रखें, जाले ना लगने दें. स्टोर रूम, छत, बालकनी भी साफ करते रहें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)