trendingNow12650417
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Bath Vastu Rules: नहाने के बाद गलती से भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम! राहु-केतु की पड़ जाती कुदृष्टि, दुर्भाग्य देता दस्तक

Bath Vastu Rules in Hindi: हम सब रोजाना अपने-अपने घरों में स्नान करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्नान के तुरंत पश्चात कौन से 5 काम नहीं करने चाहिए, वरना घर में दुर्भाग्य का प्रवेश होते देर नहीं लगती है. 

Bath Vastu Rules: नहाने के बाद गलती से भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम! राहु-केतु की पड़ जाती कुदृष्टि, दुर्भाग्य देता दस्तक
Devinder Kumar|Updated: Feb 18, 2025, 04:21 AM IST
Share

Bath Vastu Tips in Hindi: प्रतिदिन स्नान करना एक ऐसी क्रिया है, जो हम सब रोजाना करते हैं. ऐसा करने से शरीर की सफाई के साथ ही मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. शास्त्रों की बात करें तो उसमें स्नान को लेकर कई नियम बताए गए हैं, जिसका हम सबको पालन करना चाहिए. ऐसा न करने पर परिवार के साथ कोई भी अनहोनी होने की आशंका बढ़ जाती है. 

नहाने के बाद कौन से काम नहीं करने चाहिए?

चप्पल पहनकर न करें स्नान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी चप्पल पहनकर स्नान नहीं करना चाहिए. कोशिश करें कि नहाने से पहले चप्पल उतार लें. अगर ठंड की वजह से उतारने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं तो नहाने के बाद पैरों पर फिर से पानी नहीं डालना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. 

शास्त्रों के अनुसार, नहाने के बाद बाथरूम में कभी भी साबुन का गंदा पानी न छोड़कर आएं. ऐसा न करने से राहु-केतु की कु-दृष्टि परिवार पर पड़ सकती है. जिससे अनिष्ट होने की आशंका बढ़ जाती है. इससे परिवार के लोग संकट में घिर जाते हैं. 

बाथरूम में खाली न छोड़ें बाल्टी

बाथरूम से निकलते समय बाल्टी को कभी भी खाली न छोड़ें. यदि उसे छोड़ना भी पड़े तो उल्टा करके रख दें. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि बाथरूम में रखी खाली बाल्टी घर में दरिद्रता लेकर आती है, जिससे परिवार को नुकसान होता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नहाने के पश्चात बाथरूम को कभी भी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करने से घर में कई तरह समस्याएं पैदान होनी शुरू हो जाती हैं. लिहाजा बाथरूम से निकलते वक्त उसे अच्छी तरह साफ जरूर कर देना चाहिए. 

स्नान के तुरंत पश्चात मांग में न भरें सिंदूर

शास्त्रों में कहा गया है कि स्नान के तुरंत बाद महिलाओं को मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा न करने से पतियों की उम्र घट जाती है और बीमारी घर में प्रवेश कर जाती है. इसके बजाय महिलाओं को कुछ देर बाद भोजन करके ही सिंदूर धारण करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}