trendingNow12185628
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Budh Vakri 2024: 'मंगल' की राशि में वक्री हुए 'ग्रहों के राजकुमार', सुबह-शाम धड़ल्ले से नोट छापेंगे ये 4 राशि वाले

Budh Vakri Effect: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपने निश्चित समय पर ग्रह गोचर, अस्त, उदय और वक्री होकर सभी राशियों को प्रभावित करता है. आज 2 अप्रैल को मंगल की राशि मेष में बुध वक्री होकर इन 4 राशियों को विशेष लाभ पहुंचाएंगे. 

 
budh vakri 2024
budh vakri 2024
shilpa jain|Updated: Apr 02, 2024, 02:37 PM IST
Share

Mercury Vakri 2024: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में कई बड़े ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करेंगे. वहीं, कुछ ग्रह वक्री और अस्त होकर सभी राशियों को शुभ और अशुभ परिणाम प्रदान करेंगे. बता दें कि 2 अप्रैल को ग्रहों के राजकुमार बुध मेष राशि में वक्री करने जा रहे हैं. बुध के वक्री होने से कई राशियों के जातकों को लाभ होगा. आज दोपहर 3 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री होंगे. ऐसे में 4 राशि वालों को धन-धान्य की प्राप्ति होगी और कारोबार में तरक्की होगी. 

Shani Effect: 3 दिन बाद शनि खोलेंगे इन राशि वालों की बंद किस्मत, धन-दौलत भर देंगे खाली तिजोरी
 

बुध के वक्री होने से इन राशियों का भाग्य चमकेगा. 

मिथुन राशि 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध के मेष में वक्री होने से मिथुन राशि वालों पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. नौकरी के नए अवसर मिल रहे हैं. वहीं इस अवधि में पदोन्नति भी हो सकती है. इस समय आपको करियर को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षत्र में आपकी सराहना की जाएगी.वहीं, करोबार कर रहे लोग नई नीतियां अपनाएं. इससे व्यापार में तरक्की मिलेगी. 

सिंह राशि 

बुध का वक्री होना सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. इस समय करियर और कारोबार में लाभ मिलेगा. वहीं, अगर आप अपना बिजनेस करते हैं, तो आपको लाभ हो सकता है. इस समय आप कमाई के साथ बचत भी कर सकेंगे. पार्टनर के साथ संबंधों में मिठास आएगी. इस समय तबीयत को लेकर थोड़ा सतर्क रहें. खान-पान का ध्यान रखें. कहीं घूमने का प्लान इस अवधि में बन सकते हैं. 

त्रेतायुग के इस राजा ने पहली बार रखा था चैत्र नवरात्रि का उपवास, जानें इसके पीछे की रोचक कहानी
 

कुंभ राशि   

बता दें कि कुंभ राशि वालों को इस अवधि में निवेश से लाभ हो सकता है. कारोबार में विरोधियों को मात दे सकते हैं. इस दौरान आपको विशेष लाभ होगा.  बुध की वक्री इन राशि वालों के करियर में प्रगति लेकर आएंगे. ऑफिस में कोई अटका हुआ काम होगा. इस समय प्रमोशन भी मिल सकता है.  

मीन राशि 

बुध के मेष में वक्री होने से मीन राशि वालों को खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. वहीं, इस समय आप कमाई में भी बचत कर पाएंगे. कड़ी मेहनत का फल मीठा होगा और खूब लाभ मिलेगा. कुंभ राशि वालों के पार्टनर और भाई बहन के साथ संबंधों में मिठास आएगी. इस समय आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}