Chanakya Niti for Husband: एक पुरानी कहावत है कि दूसरों की बीबी और दूसरों का पैसा सभी को ज्यादा अच्छा लगता है. यानी कि अपने से बेहतर लगता है. आज के समय में ऐसा देखने को भी मिल रहा है. एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर यानी कि विवाहेत्तर संबंधों के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं, जिससे पति-पत्नी के रिश्ते टूट रहे हैं, घर बिखर रहे हैं. चाणक्य नीति में भी इसकी वजहें बताई गई हैं. आइए जानते हैं वो कौनसे कारण हैं, जिनके कारण पति अपनी पत्नी से दूर हो जाता है और किसी और की ओर आकर्षित होता है.
यह भी पढ़ें: तूफान की तरह आ रहे मंगल, दुश्मन ग्रह बुध से करेंगे युति, 5 राशि वालों को हर दिन होगा भारी नुकसान
पति के पत्नी से दूर होने की वजह
शादीशुदा पुरुषों के पत्नी से दूर होकर दूसरी महिलाओं की ओर आकर्षित होने या विवाहेत्तर संबंध बनाने के पीछे के कारण चाणक्य नीति में भी बताए गए हैं. इसके अनुसार कम उम्र में शादी होना, बिना पसंद के या जबरन शादी होना, शारीरिक दूरी, बदलती प्राथमिकताएं, आत्म-नियंत्रण की कमी और गलत संगत जैसे कारणों के चलते शादीशुदा मर्द अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी महिलाओं की ओर आकर्षित होने लगते हैं. इससे अच्छे-भले, खुशहाल घर-परिवार भी बिखर जाते हैं. पति-पत्नी का रिश्ता टूट जाता है. हालांकि बाद में कई बार व्यक्ति खाली हाथ ही रह जाता है और अपनी गलतियों के लिए बहुत पछताता भी है.
यह भी पढ़ें: करोड़पति लोग अपने घर की इस दिशा में जरूर लगाते हैं शीशा, दिन दूना-रात चौगुना बढ़ता है धन
इन तरीकों से बचाएं रिश्ता
चाणक्य नीति में पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने और टूटने से बचाने के तरीके भी बताए गए हैं. इसके लिए पति-पत्नी को आपस में मजबूत संवाद बनाए रखने की बात कही गई है. यदि कोई समस्या है तो दोनों को आपस में बात करके सुलझानी चाहिए. पति-पत्नी के प्रेम को बनाए रखने के लिए छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना, एक-दूसरे को समझना जरूरी है. साथ ही वे एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएं.
यह भी पढ़ें: बकरा, मांस, मछली, शराब...प्रसाद में चढ़ती हैं ये चीजें, बेहद अनूठी हैं इन मंदिरों की प्रथाएं
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)