Chandra Grahan 2025 Date Time in India: साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को होली के दिन लग रहा है. चंद्र ग्रहण के दिन होली का संयोग बनना खास है. यह चंद्र ग्रहण सिंह राशि और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में लग रहा है. साथ ही, इस दिन चंद्रमा लाल रंग का दिखाई देगा. जिसे ब्लड मून कहा जाता है. यह एक अहम खगोलीय घटना है. जब सूर्य की परिक्रमा के दौरान जब पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच में आ जाती है, तब चंद्रग्रहण लगता है. जानिए यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर आएगा या नहीं और इसका समय क्या होगा.
यह भी पढ़ें: होली पर चंद्र ग्रहण और 4 राजयोग, 5 राशि वालों पर रंगों के साथ बरसेगा बेशुमार धन, भर जाएगी तिजोरी
चंद्र ग्रहण का समय
साल का पहला चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार भारत में 14 मार्च 2025 यानी कल सुबह 9 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा. दिन होने के कारण यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 02 मिनट रहेगी. ब्लड मून भी भारत में नजर नहीं आएगा. ब्लड मून का समय सुबह 11 बजकर 29 मिनट से दोपहर 1 बजकर 1 मिनट तक रहेगा.
यह भी पढ़ें: शुक्रवार को मनी प्लांट में डाल दें ये एक चीज, तेजी से बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
भारत में चंद्र ग्रहण का सूतक काल
साल का पहला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं दे रहा है. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. हिंदू धर्म के अनुसार चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाता है. यह चंद्रग्रहण उत्तरी दक्षिणी अमेरिका, नॉर्थ साउथ अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में ये ग्रहण दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें: 40 की उम्र के बाद सफल होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, जरूर बनते हैं करोड़पति
ग्रहण के सूतक काल में नहीं होते ये काम
हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण को अच्छा नहीं माना जाता है. इस समय नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है. लिहाजा पूजा-पाठ समेत कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: पढ़ाई में बहुत तेज होते हैं इन तारीखों में जन्मे बच्चे, हर एग्जाम में आते हैं अव्वल
ब्लड मून क्या है?
जब चांद धरती की परछाई के पीछे पूरी तरह से ढक जाता है तब इस पर सूरज की कोई रोशनी नहीं पड़ती. यह अंधेरे में चला जाता है लेकिन चांद कभी पूरी तरह से काला नहीं होता. यह लाल रंग का दिखने लगता है. इसलिए कई बार पूर्ण चंद्र ग्रहण को लाल या खूनी चांद भी कहते हैं.
चंद्र ग्रहण का राशियों पर असर
14 मार्च को लगने जा रहा है चंद्रग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. यह चंद्र ग्रहण वृषभ, मिथुन, कर्क और वृश्चिक वालों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. वहीं सिंह, तुला और मकर राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण अशुभ फल दे सकता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)