trendingNow12045005
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने से बच्चे पर दिखता है ये असर, जानें उपाय

Chandrama Upay: बच्चों की कुंडली में कमजोर चंद्रमा को ठीक करने का उपाय अभिभावकों को करना चाहिए. चंद्रमा का उपाय करने से बच्चों का कमजोर चंद्रमा मजबूत होगा.

कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने से बच्चे पर दिखता है ये असर, जानें उपाय
Shilpa Rana|Updated: Jan 05, 2024, 12:46 PM IST
Share

Chandrama ke Upay: यदि किसी बच्चे को बहुत अच्छी नींद नहीं आती है तो समझ लेना चाहिए कि उसकी कुंडली में चंद्रमा पीड़ित है. आपने अक्सर देखा होगा कि छोटे बच्चे सोते समय अचानक चौंक जाते हैं और नींद से उठ जाते हैं, इसका मुख्य कारण चंद्रमा ही है. दरअसल नींद का सीधा संबंध चंद्रमा से होता है. कुंडली में चंद्रमा यदि बहुत अधिक बलवान या बहुत अधिक निर्बल हो जाए तो दोनों ही स्थितियों में मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. अगर चन्द्रमा अमावस्या का हो या कुंडली में शनि केतु के साथ ही अशुभ भावों में बैठ जाएं, तो जीवनभर ऐसे लोगों को नींद से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

 

नींद से चौंक कर उठ जाना

 

बच्चों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने से वह सोते-सोते चौंक जाते हैं. कई बार बच्चा अचानक भयभीत होकर या फिर हंस कर उठ बैठता है और एक नजर इधर-उधर घुमाकर फिर से सो जाता है तो यह भी चंद्रमा का ही प्रभाव है. यह भी देखा जाता है कि कुछ बच्चे सोते हुए डर कर आवाज निकालने लगते हैं मानों किसी बात को लेकर भयभीत हो गए हों.

 

12 से 14 घंटे की नींद जरूरी

 

 डॉक्टर के अनुसार नवजात शिशु को 12 से 14 घंटे सोना चाहिए. जो बच्चे पूरी और गहरी नींद नहीं ले पाते हैं उनका मन व्यग्र बना रहता है साथ ही उनका विकास भी बाधित होता है. ऐसे बच्चों की कुंडली में कमजोर चंद्रमा को ठीक करने का उपाय अभिभावकों को करना चाहिए. चंद्रमा का उपाय करने से बच्चों का कमजोर चंद्रमा मजबूत होगा.

 

  • जन्म के बाद ही मामा और नानी बच्चे को चांदी का सामान गिफ्ट करते हैं, जैसे चांदी का कड़ा, गले में पहनने वाला चंद्रमा. इन सभी चीजों को माताएं बच्चे को अवश्य पहनाएं.
  • ननिहाल से बच्चों को चांदी के बर्तन भी गिफ्ट में आते हैं. थाली, गिलास, कटोरी और चम्मच यह बर्तन का इस्तेमाल बच्चों को भोजन कराने के लिए किया जाना चाहिए. चांदी के बर्तन में भोजन कराने से बच्चों का चन्द्रमा मजबूत होता है.

 

Read More
{}{}