Correct Direction Of Washing Machine: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व माना जाता है. यह हमें बताता है कि घर में कौन सी वस्तु कहां और किस दिशा में रखी जानी चाहिए. जिससे हमें उसका अधिकतम शुभ लाभ मिल सके. वाशिंग मशीन देखने में भले ही सामान्य वस्तु लगती हो लेकिन अगर हम उसे रखने में वास्तु नियमों का पालन नहीं करते हैं तो हमें इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि घर में वाशिंग मशीन को कहां रखना चाहिए.
किन दिशाओं में वाशिंग मशीन न रखें?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, वाशिंग मशीन को गलती से भी दक्षिण-पूर्व दिशा यानी कि आग्नेय कोण में नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में मशीन रखने से धन की आशंका बढ़ जाती है और आय के मुकाबले खर्चे तेजी से बढ़ने लग जाते हैं. आग्नेय कोण में वाशिंग मशीन रखने से सरकारी योजनाओं में किया गया निवेश डूब सकता है.
नए अवसरों के आगमन में बाधा आना
इसी तरह वाशिंग मशीन को उत्तर दिशा की ओर रखने से भी बचना चाहिए. इस दिशा में वाशिंग मशीन रखने से नए अवसरों के आगमन में बाधा आने लगती है और तरक्की रुक जाती है. इसके चलते परिवार को आर्थिक तंगी और बीमारियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही मानसिक तनाव भी जातक को घेर लेता है.
दिशा दोष कैसे दूर करें?
वास्तु के जानकारों के मुताबिक, उपरोक्त 2 दिशाओं को छोड़कर आप बाकी किसी भी दिशा में वाशिंग मशीन रख सकते हैं. अगर आपके घर में दूसरी दिशाओं में जगह नहीं है तो आप खास उपाय करके राहत पा सकते हैं. इसके लिए आप आग्नेय कोण में वाशिंग मशीन रखकर उस पर लाल रंग का कपड़ा रख दें. वहीं दक्षिण पूर्व दिशा में मशीन रखने पर उस पर सादे नीले रंग का कपड़ा रख दें. इससे दिशा दोष खत्म हो जाते हैं.
वाशिंग मशीन पर रख दें ऐसे कपड़े
अगर आप उत्तर पूर्व दिशा में वाशिंग मशीन रखना चाहते हैं तो उसके ऊपर सफेद या हल्के नीले रंग का कपड़ा रख दें. उत्तर-पश्चिम दिशा में मशीन रखने पर हल्का भूरा और क्रीम कलर का कपड़ा रखें. दक्षिण दिशा में वाशिंग मशीन रखने पर नारंगी या गुलाबी रंग का कपड़ा उसके ऊपर रखें. वहीं पश्चिम दिशा में रखने पर सफेद और पूर्व दिशा में वाशिंग मशीन रखने पर हरे रंग का कपड़ा उसके ऊपर रखें. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और आर्थिक समस्याएं दूर होने लग जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)