Which is the best direction to keep medicines in house: बीमार होने पर दवाओं का सेवन करना एक सामान्य बात है. शायद ही कोई घर होगा, जिसमें कोई न कोई दवा न रखी रहती हो. लोग अपनी सुविधानुसार टेबल, फ्रिज के ऊपर, अलमारी या जहां चाहे दवा को रख देते हैं. वास्तु शास्त्र के नियमों की बात करें तो यह तरीका गलत होता है. इसके बजाय घर में दवाओं को एक खास दिशा में ही रखना चाहिए. गलत दिशा में दवा रखने से न केवल बीमारी काबू से बाहर हो जाती है बल्कि परिवार को आर्थिक दिक्कतें भी भुगतनी पड़ती हैं. आज हम घर में दवा रखने से जुड़े वास्तु नियम बताने जा रहे हैं, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए.
दवा रखने के लिए सर्वोत्तम दिशा
विश्वकर्मा प्रकाश नाम के ग्रंथ के अनुसार उत्तर और ईशान के बीच की दिशा यानी उत्तर-पूर्व सेहत के लिहाज से बहुत अच्छी मानी जाती है. ऐसे में वहां दवा रखने से उसका शरीर पर ज्यादा तेजी से असर देखने को मिलता है.
बढ़ जाता है दवा का प्रभाव
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर पूर्व दिशा हल्की ऊर्जा और शांत लोकेशन के लिए जानी जाती है. वहां पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का अहसास किया जा सकता है. ऐसे में जब कोई चीज खासतौर पर दवा वहां रखी जाती है तो उसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. जिसके चलते मरीज के ठीक होने के आसार पहले से ज्यादा बढ़ जाते हैं.
सकारात्मक ऊर्जा का अहसास
वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, उत्तर पूर्व दिशा में दवाएं रखने से उसकी वाइब्रेशन लंबे वक्त तक बनी रहती है. इसकी वजह से वहां रखी दवाएं बीमारी पर तेजी से असर करती हैं. जिससे बीमारी को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है. अगर विज्ञान के लिहाज से भी देखें तो यह दिशा सर्वोत्तम बताई गई है. इस दिशा में सूरज की रोशनी भरपूर रहती है, हवा का बहाव अच्छा बना रहता है और पॉजिटिव एनर्जी का हमेशा अहसास रहता है. ऐसे में वहां दवाएं रखने से शरीर को काफी फायदे देखने को मिलते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)