What things should not be gifted to a daughter: सनातन धर्म में बेटी की शादी के अवसर पर मां-बाप की ओर से उसे तमाम तरह के उपहार दिए जाते हैं. इसमें रसोई के सामानों से लेकर गृहस्थी में काम आने वाली हर छोटी चीज शामिल होती है. ऐसा इसलिए किया जाता है, जिससे बेटी को वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आए तो किसी के सामने हाथ न पसारना पड़े. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि शादी के बाद बेटी की विदाई में उसे कुछ चीजें कभी भी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए वरना ससुसाल में उसके रिश्तों में खटास पैदा हो जाती है और उसे जीवन भर परेशानियां भुगतनी पड़ती हैं. आइए जानते हैं कि वे 4 चीजें कौन सी हैं, जिन्हें बेटी को विदाई के वक्त उपहार में नहीं देना चाहिए.
बेटी को शादी के वक्त क्या उपहार में न दें?
नुकीली चीजें न दें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेटी की शादी के बाद उसे विदाई में कभी भी सुईं या नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए. ऐसी चीजें अपने साथ नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं. जब बेटी ऐसी चीज लेकर ससुराल जाती है तो वह नकारात्मक ऊर्जा वहां अपना असर दिखाने लग जाती है और पति, सास-ससुर से रिश्तों में कटुता आने लग जाती है. जिससे परिवार बसने से पहले ही बिखरने लग जाता है.
बेटी को ना दें छन्नी
माता-पिता को अपनी बेटी की शादी में कभी भी छन्नी उपहार के रूप में नहीं देनी चाहिए. इसमें चाय छलनी और आटा छानने वाली छन्नी शामिल होती है. मान्यता है कि छन्नी को ससुराल ले जाने से बेटी के होने वाले रिश्ते भी ऐसे ही छन-छनकर दूर जाने लग जाते हैं और वह दुनिया में अकेली रह जाती है. ऐसा करने से उसका वैवाहिक जीवन अनेक कष्टों से भर सकता है.
उपहार में न दें झाड़ू
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेटी के विवाह के बाद उसे गिफ्ट में झाड़ू देने की गलती नहीं करनी चाहिए. कहते हैं कि यदि बेटी दहेज में झाड़ू लेकर अपने ससुराल जाती है तो वहां पर दुर्भाग्य अपनी दस्तक दे देता है. इससे न केवल ससुराल में आर्थिक तंगी आती है बल्कि परिवार के लोग बीमार भी रहने लगते हैं, जिससे परिवार तरक्की में पिछड़ जाता है.
बेटी को न दें अचार का गिफ्ट
पौराणिक मान्यताों के अनुसार, बेटी की विदाई में उसे गलती से भी अचार नहीं देना चाहिए. असल में अचार की तासीर खट्टी होती है. ऐसे में माना जाता है कि ससुराल में अचार ले जाने से वहां पर बेटी के रिश्तों में भी खटास आ सकती है. जिससे बेटी को ससुराल में दुराव और वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)