trendingNow12774564
Hindi News >>ऐस्ट्रो
Advertisement

Direction Of Wall Clock: वो अति शुभ दिशा, जिसमें दीवार घड़ी टांगने पर बदल सकता है व्यक्ति का भाग्य! धन-दौलत की आ जाती 'आंधी'

Wall Clock Vastu Tips: घर-दफ्तर में दीवार घड़ी टांगना सामान्य बात है. इससे हमें समय का पता लगता रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घड़ी टांगने की सर्वोत्तम शुभ दिशा कौन सी होती है, जहां घड़ी लगाने से किसी का भी भाग्य बदलते देर नहीं लगती है.   

Direction Of Wall Clock: वो अति शुभ दिशा, जिसमें दीवार घड़ी टांगने पर बदल सकता है व्यक्ति का भाग्य! धन-दौलत की आ जाती 'आंधी'
Devinder Kumar|Updated: May 27, 2025, 03:38 AM IST
Share

Best Direction to Place Wall Clock: कहते हैं कि अगर हमारा समय अच्छा चल रहा हो तो सबकुछ अपने आप अच्छा होता चला जाता है. इसी समय को देखने के लिए हम घड़ी का इस्तेमाल करते हैं. चाहे घर हो या दफ्तर, सब जगह आपको घड़ी टंगी हुई दिख जाएगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घड़ी टांगने की दिशा आपको भाग्य को भी प्रभावित करती है. अगर आप गलत जगह घड़ी टांग दें तो दुर्भाग्य के घर पर दस्तक देते देर नहीं लगती है. वास्तु शास्त्र में घड़ी टांगने की दिशा और अन्य नियमों को विस्तार से बताया गया है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं. 

घड़ी रखने के वास्तु नियम

भूल से भी न करें ये गलतियां

वास्तु शास्त्र के अनुसासार, अगर आपके घर या दफ्तर की घड़ी चलती हुई अचानक बंद हो गई है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं और सेल डालें. बंद घड़ी अशुभ मानी जाती है. यह बुरे वक्त के आगमन का संकेत होती है. इसी तरह टूटे शीशे वाली घड़ी भी अच्छी नहीं मानी जाती है. यह रिश्तों में बिखराव और जीवन में ठहराव का इशारा करती है. 

घड़ी टांगने के लिए उपयुक्त कोण

घर-दफ्तर में घड़ी टांगने के लिए आग्नेय कोण को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. यह दक्षिण पूर्व दिशा होती है. यानी कि दक्षिण और पूर्व दिशा के बीच का हिस्सा. इस दिशा को ऊर्जा का भंडार माना जाता है. यहां पर घड़ी टांगने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है. इस दिशा में गंदगी, कबाड़ या टूटी दीवारें नहींह होनी चाहिए. 

किस रंग की लगाएं दीवार घड़ी?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर-दफ्तर में घड़ी टांगने के लिए गोल आकार वाली घड़ी बढ़िया मानी जाती है. वह जीवन चक्र को प्रतिबिम्बित करती है. रंग की बात की जाए तो भूरा, सफेद या लाल रंग उत्तम बताया गया है. आप सुनहरा, चांदी जैसे रंग की घड़ी भी ले सकते हैं. वे रंग भी शुभ माने जाते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}